हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में एक बेहतरीन Film सिटी बनाने की घोषणा की है. उनकी इस घोषणा के बाद बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म जगत से पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं आयी है. भाजपा नेता और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फिल्म सिटी के निर्माण से न सिर्फ मुंबई पर दबाव कम होगा बल्कि उत्तर प्रदेश में भी विश्व स्तरीय सिनेमा को बनाने में मदद मिलेगी और तो और इससे क्षेत्रीय सिनेमा को भी बहुत बढ़ावा मिलेगा. आपको बता दे कि देश भर में ऐसे कई फिल्म सिटीज हैं.
रामोजी फिल्म सिटी
ये फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ा फिल्म सिटी है. यह फिल्म सिटी तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से 25 किलोमीटर दूर नल्गोंडा मार्ग पर पड़ता है. दक्षिण के मशहूर फिल्म निर्माता श्री रामोजी राव ने सन् 1996 में रामोजी फिल्म सिटी की स्थापना की थी. ये फिल्म सिटी 2000 एकड़(8.2वर्ग किलोमीटर) से भी अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है. इस फिल्म सिटी में 500 से भी अधिक फिल्म सेट है. इसमें 40 फिल्मो की शूटिंग एक साथ हो सकती है. रामोजी फिल्म सिटी में देशी ही नहीं बल्कि विदेशी फिल्म निर्माता भी आते हैं. आपको बता दे कि बाहुबली फिल्म कि शूटिंग इसी फिल्म सिटी में हुई.
दादासाहब फाल्के चित्रानगरी
मुंबई Film सिटी या दादासाहब फाल्के चित्रानगरी को 1911 में बनाया गया था. यहां पर बॉलीवुड और बाकी क्षेत्रीय फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत उपयोग किया जाता है. यह फिल्म सिटी गोरेगांव में 521 एकड़(2.1 वर्ग किलोमीटर) में फैला हुआ है. ये फिल्म सिटी सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं और उपकरणों से सुसज्जित है. मानव निर्मित नकली पहाड़, झरने, झील, शहर, गांव आदि सभी चीज़ बिल्कुल असली लगती हैं. यहां पर हजारों फिल्मों और सीरियल की शूटिंग हो चुकी है. ये फिल्म सिटी को दुनिया की सबसे लोकप्रिय फिल्म सिटीज में शामिल किया जाता है.
एमजीआर फिल्म सिटी
इस फिल्म सिटी का नाम स्व पूर्व मुख्यमंत्री और पॉपुलर एक्टर एम् जी रामचंद्रन के सम्मान में 1994 में चेन्नई में बनायीं गयी. यह फिल्म सिटी 70 एकड़ में फैला हुआ है. इसमें इनडोर और आउटडोर शूटिंग की भी सुविधा मौजूद हैं. ये एक टूरिज़्म स्पॉट भी है.
इनोवेटिव फिल्म सिटी
ये Film सिटी 58 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है. इसको 2008 में बनाया गया. ये फिल्म सिटी दो भागो में बटा हुआ है एक हिस्सा अम्यूजमेंट पार्क, संग्रहालय और झूलो का तो दूसरा हिस्सा स्टूडियो और फिल्म अकेडमी का है. आपको बता दे कि साऊथ बिग बॉस की शूटिंग यही होती है.
नोएडा फिल्म सिटी
साल 1987 में संदीप मारवाह ने नोएडा फिल्म सिटी का निर्माण कराया था. यह फिल्म सिटी 100 एकड़ में फैली हुई है जिसमें से 25 एकड़ इनडोर स्टूडियो के लिए बनाई गयी है. इस फिल्म सिटी में ना केवल बॉलीवुड बल्कि अन्य दूसरी क्षेत्रीय भाषाओ की फिल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़े, सुशांत केस में हुए ड्रग्स खुलासे में एनसीबी के बाद अब NIA को मिली जांच की मंजूरी