“जन्म कब लेना है और मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते है पर कैसे जीना है ये हमें डिसाइड करना है.” डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज सुशांत की आखिरी फिल्म के इस डायलॉग ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान और आंखो में आंसू ला दिया. इस लाइन को सुनने के बाद उनके प्रशंसकों के मन में यही ख्याल आया रहा होगा कि काश सुशांत ने भी इस बात को अपने जीवन में उतारा होता. सुशांत के चाहने वालों के साथ ही उनके घरवाले भी इस फिल्म को देखकर emotional हो गए. फिल्म के गाने और ट्रेलर तो पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुके थे. अब फिल्म रिलीज के बाद ये सुशांत की सबसे सफल फिल्मों में से एक गिनी जाने लगी है.
आंखों में आंसू के साथ बेटे की आखिरी फिल्म को देखा पिता केके सिंह ने
शुक्रवार को अपने बेटे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म देखने के बाद अपने राजीव नगर वाले आवास पर पिता केके सिंह बहुत emotional हो गए. उन्होंने स्क्रीन पर अपने बेटे को निहारते हुए कहा कि ये फिल्म बहुत अच्छी है और सुशांत की हर फिल्म बहुत अच्छी होती थी. वहीं मौके पर उनके भाई नीरज कुमार बबलू ने कहा सुशांत की ये आखिरी फिल्म घर वाले और उनके चाहने वालों के लिए एक बेहतरीन उपहार स्वरुप है. उनकी हर फिल्म समाज को एक संदेश देने का काम करती थी, यह फिल्म भी उनमें से ही एक है. सुशांत के चाहने वालों को इस फिल्म को हिट करवाना होगा और यही सुशांत के लिए सब से बड़ी श्रद्धांजलि होगी.
सुशांत के सिनेमाई सफर का आखिरी पड़ाव ‘दिल बेचारा’ – दिव्यमान यती.
सुशांत की इंट्री पर बजी घरों में तालियां
सुशांत की इस आखिरी फिल्म को देखकर उनके चाहनेवाले सोशल मीडिया के जरिये अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग उनके लिए emotional पोस्ट लिख रहे हैं. राजवंशी नगर की रहने वाली मिताली के अनुसार वो इस फिल्म का बहुत दिनों से इंतजार कर रही थी, इस मूवी से हमें सुशांत को फिर से देखने का मौका मिला है. वहीं कंकड़बाग के अनमोल का कहना हैं कि दिल बेचारा फिल्म सुशांत की अब तक की सबसे अच्छी फिल्मों में से है, पूरी मूवी में मैने बस सुशांत का हंसता हुआ चेहरा ही देखा है.
( दैनिक जागरण की जर्नलिस्ट अंकिता भारद्वाज से बातचीत पर आधारित)
Tere chehre se nazar nahi hat ti nazare hum kya dekhen.love you sushi 💛till we meet again #Puresoul #realjem #God’schild #💎#🌸#🌍#blessed tohaveyou❤️#KINGOFBOLLYWOODSUSHANTSINGHRAJPUT
Dil Bechara movie me 5 se 6 br dekh chuka hu jitna br dekha hu otna br roya hu Sushant bhai ka jitna v movie h life jine k bare me sikhati h..aur me jb tk es duniya me hu kvi me bde prde pe movie nhi dekhunga..alws miss u #Sushant_singh_Rajput_Im big fan…😟
Movie is superb and very emotional
will give a very big lesson to his murderers.
#cbi for SSR
#Candle4SSR
We all need to boycott Bollywood movies and serials. You can watch others languages movies if you want .
Very nice movie, I watched 10 times and get emotional miss you Sushant Singh Rajput
Movie is awesome
But Sushant we miss you 😭😭
Kash ap hmare sath hote
Sushant Singh .suicide nai kar sakte ye ek murder hai….jisne bhi kiya hai usko jaldi hi saza milegi….
Is per CBI ki investigation. To hone hi chaiye…….
Really sushaant sir wonder talent… Unke jaisa koi or actore i not like n see again… I love u sir n we miss u forever…