Bahubali फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से बीती रात शादी की है. इस खुबसूरत कपल की शादी का इंतजार फैन्स को बेसब्री से था. इससे पहले राणा और मिहिका ने सोशल मिडिया पर सागाई की तस्वीरें भी साझा की थी.
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा और Bahubali फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने अपने लेडी लव के साथ लॉकडाउन के समय सागाई की खबर देकर और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करके सबको सारप्राइज कर दिया था. फिर 6 अगस्त को हल्दी की और 7 अगस्त को मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरे शेयर की थी. वहीं बीती रात दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके है. शादी में हल्के गुलाबी रंग के जोडे़ में मिहिका बजाज किसी अप्सरा सी खुबसूरत नजर आ रही है, दूसरे तरफ राणा भी बेहद अच्छे लग रहे हैं. दोनों ने ट्रेडिशनल ड्रेस पहना है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. सभी इस जोड़े की तरीफ कर रहे हैं साथ में बधाई भी दे रहे है. राणा ने सोशल मीडिया पर बहुत ही प्यारा फोटो शेयर किया है जिसमें वे सात फेरे लेते नजर आ रहे हैं. शादी के कुछ घंटे पहले एक्टर नें अपने पिता डी सुरेश बाबू और अंकल वेंकटेश के साथ पोज करते हुए एक तस्वीर शेयर की कैप्शन में लिखा था रेडी. इसके चलते काफी तारीफ बटोर रहे हैं एक्टर. 12 मई को दोनों ने अपने रिश्ते को आॉफिशियली अनांउस किया था.
शादी में कोरोना का भी रखा गया ध्यान
जानकारी के अनुसार कोरोना वासरस माहामारी के कारण इस हाईप्रोफाइल शादी में बस 30 मेहमानों को ही बुलाया गया था. सामने जो तस्वीरें आई है उनसे ये साफ साफ नजर आ रहा है कि शादी में बहुत कम लोग थे. शादी हैदराबाद के रामानाडू स्टूडियो में हुई थी. ऐसी जानकारी पहले मिल चुकी थी जो मेहमान शादी में आएंगे उनका टेस्ट होगा और पूरी जगह को सेनिटाइज भी कराया जाएगा.
ये भी पढ़े, Suchitra कृष्णमूर्ति ने नेहा धूपिया पर लगाया चमचागिरी का आरोप