Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

बबिता फोगाट भी उतरी नेपोटिज्म के खिलाफ जंग में, करण जौहर को लेकर कही यह बात

1 min read

Babita Phogat


-फिल्मेनिया टीम

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने एक ओर जहां उनके फैंस को पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है, वही इस खबर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर नेपोटिज्म को लेकर खलबली मचा दी है. पूरा सिनेमा उद्योग दो खेमों में बंटा नजर आ रहा है. कंगना रनौत ने भी वीडियो शेयर कर एक बार फिर इस मुद्दे को सबके सामने ला खड़ा किया है. इस बीच दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट ने नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठाते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है. बबीता ने एक ट्वीट में लिखा- ‘अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए. सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई-भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए, नहीं तो फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.’

बबीता ने कंगना रनौत को शेरनी बताते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है.
बबीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा, ”करण जौहर कौन है ? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में? इसकी बपौती है क्या? फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है. इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो.”
एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बबिता ने ट्विटर पर ##bycottkarnjohrgangmovie की मुहीम छेड़ दी है.


कंगना का समर्थन करते हुए बबीता ने लिखा- ‘कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है. जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है. भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है.