
कगंना रनौत आजकल नेपोटिज्म के खिलाफ बोलती नजर आ रही हैं. कोई ना कोई हर बार कगंना के निशाने पर आ जाता है. स्टार किड्स और आउटसाइडर की लड़ाई लंबी है. इस बार एक्टर आयुष्मान खुराना कगंना रनौत के निशाने पर है क्योंकि Ayushmann ने रिया की पोस्ट पर एक इमोजी भेजा था जबकि कगंना सुशांत सिंह राजपूत के इसांफ की लड़ाई के अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी दे रही हैं.

कगंना ने आयुष्मान खुराना को लिया निशाने पर
कगंना रनौत ने आयुष्मान खुराना को औसत दर्जे का कलाकार बताया है, हालांकि बात सामने तब आई जब एक्टर कमाल राशिद खान यानी केआरके के एक टवीट को री-ट्वीट किया था. केआरके ने ट्वीट किया कि Ayushmann खुराना स्टार किड्स को और रिया चक्रवर्ती को तीन वजह से सपोर्ट कर रहे हैं. पहली उनको बॉलीवुड में सर्वाइव करना है, दूसरी वो यशराज फिल्म के आर्टिस्ट है और तीसरी सुशांत सिंह राजपूत उनके कॉम्पिटीटर थे. केआरके ने आगे लिखा की आयुष्मान आप परेशान ना हो आपकी फिल्में आएंगी और जनता आपको सटीक जबाब भी देगी. इसी कड़ी में कगंना ने री-ट्वीट करके लिखा चापलूस आउट साइडर केवल अपनी औसत काबिलियत की खतिर माफिया का सपोर्ट करते हैं. ऐसे लोगों को किसी का खतरा नहीं होता है और ये लोग हमेशा ऐसे विवादों का फायदा उठाते हैं. जिनको मैं या सुशांत जैसे लोग फेस करते हैं. ये लोग खुलेआम ऐसी चीजों को नकारते हैं. कगंना ने आयुष्मान का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया था.

नेपोटिज्म की जंग है शुरू
बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर विवाद होता ही रहता है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इसमें आए दिन स्टार किड्स निशाने पर आते हैं. पिछले काफी समय से सोनम, आलिया, सोनाक्षी, वरुण और अनन्या पांडे नेपोटिज्म के लिए ट्रोल हुए है. परंतु इस बार Ayushmann खुराना को रिया का सपोर्ट करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
ये भी पढ़े, रिया अपने पिता और भाई शोविक के साथ पहुंची ED दफ्तर, 15 करोड़ के मामले में होगी पूछताछ