फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ को लेकर काफी बातें सामने आ रही है. जहां एक तरफ इस फिल्म के मुख्य भूमिका में विक्की कौशल समेत कुछ और कलाकारों को लेने की बात चल रही थी. वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ही इस फिल्म के मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. ‘सारे जहां से अच्छा’ से जुड़ा तैयारी पूरी हो चुकी है. साथ में जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू हो जाएगी. अब अभिनेता सलमान खान का इस फिल्म को मना करने को लेकर Ayush शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है.
सलमान ने ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिया किया मना
निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर की नई फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ जिसमें बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी ऑफर हुई थी. खबरों की माने तो इस फिल्म को लेकर अभिनेता सलमान खान और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच बातचीत हुई थी. बातचीत के दौरान सलमान ने फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ की स्क्रिप्ट भी पढ़ी थी और उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद भी आई थी. इन सब के बावजूद, खबर यह है कि अभिनेता सलमान खान ने सिद्धार्थ रॉय कपूर की यह फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ में काम करने के लिए अब माना कर दिया है. सूत्र बताते हैं कि सलमान खान ने उनके जीजा Ayush शर्मा की आने वाली नई फिल्म ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’ के लिए अपने डेट्स दे दिया था और उनके पास कोई डेट्स नहीं थी. इसी कारण अभिनेता सलमान खान ने ‘सारे जहां से अच्छा’ के लिए माना कर दिया था.
ये भी पढ़े, Bobby देओल की फिल्म “क्लास ऑफ 83” का ट्रेलर हुआ रिलीज, ओटीटी पर डेब्यू को तैयार
आयुष के कैरियर में सलमान का सहयोग
बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘लवयात्री’ के साथ डेब्यू करने वाले अभिनेता Ayush शर्मा जो की जाने जाते है बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान के जीजा के तौर पर. ऐसा कहा जाता है की आयुष के फिल्मी कैरियर बनाने के लिए सलमान खान का पूरा सहयोग है. उन्हीं ने आयुष को लांच किया था. Ayush शर्मा की आने वाली नई फिल्म ‘गन्स ऑफ नॉर्थ’ भी सलमान के प्रोडक्शन हाउस के जरिए ही बनने वाली है. फ़िलहाल 2020 में अभिनेता सलमान खान की कोई भी नई फिल्म नहीं आई जिससे उनके फेन्स काफी निराश है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 2021 तक सलमान की अगली नई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ रिलीज हो सकती है.