- दिल्ली ब्यूरो
Amazon Prime पर आए एक नए शो “Bombay Meri Jaan” के एक्टर Ashwani Kumar को इन दोनों उनकी जबरदस्त performance के लिए बहुत सराहा जा रहा है. ‘BMJ’ Excel Entertainment द्वारा प्रोड्यूस्ड एक crime thriller शो है,जिसमे Ashwani एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं. Ashwani ने 2019 में इस सीरीज को साइन किया था. यह उनकी पहली OTT platform पर आने वाली series है.
फिलहाल आजकल वह अपनी Action Thriller फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है. इसके अलावा Kumar की कुछ और प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है. जिसमें से फिल्म और OTT दोनों शामिल हैं. इनके फिल्म करियर की शुरुआत 2018 में आई फिल्म ‘Raid‘ से हुई ,जहां उन्होंने एक secret informer का रोल निभाया था. इसके बाद वे 2020 में आई फिल्म ‘Chaman Bahar’ में आशु भैया के रोल में दिखे .इस performance के लिए उन्हें national और international रिकॉग्निशन भी मिली.
Ashwani का जन्म Gurgaon में हुआ था जहां उन्होंने स्कूलिंग D.A.V public school से की और वही dramatics club भी ज्वाइन किया. उन्होंने engineering की पढाई की और फिर कुछ समय तक एक बड़ी टेलीकॉम कंपनी में काम भी किया. क्योंकि उन्हें एक्टिंग का शौक था और उनके भीतर का एक्टर उन्हें चैन से रहने नहीं दे रहा था इसलिए उन्होंने FTTI पुणे ज्वाइन किया. यही उन्हें फिल्मों की दुनिया से ठीक तरह से परिचय हुआ.
Ashwani अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहते हैं कि यह मेरी पहली web series है और और मुझे खुशी है कि मुझे Excel Entertainment के सबसे talented कलाकार KK Menon के साथ काम करने का मौका मिला. इस series के डायरेक्टर Shujaat Saudagar ने हम सभी को परिवार की तरह माना जिसकी वजह से हम अभिनेताओं ने वेहतरीन अभियन किया .
इस crime thriller show मे Ashwani, journalist Nasir Edenwala का किरदार निभा रहे है जो अपने दोस्त की मदद के लिए लेख लिखकर उन्हें बचाते हैं. इस character के लिए वे body language से speech तक सीखते हैं ताकि उनका character 70 के दशक का लगे.
‘गर्व है हमने फीमेल प्लेजर के बारे में बातचीत शुरू की’: भूमि पेडनेकर (Bhoomi)
Mumbai Meri Jaan का पहला सीजन 14 सितंबर से Amazon Prime Video पर अवेलेबल है.
1 thought on “Ashwani Kumar को OTT Thriller “Bombay Meri Jaan” से मिली पहचान”
Comments are closed.