Fri. May 3rd, 2024

It’s All About Cinema

असफलता की हताशा पीछे छोड़ रीस्टार्ट का नया डोज देगी ’12th fail’

1 min read
12th fail

  • Agrita Wahi

फिल्म : 12th Fail कलाकार: Vikrant Massey, Medha Shankar, Anant Joshi, Anshuman Pushkar, Harish Khanna, Priyanshu Chatterjee, Sanjay Bishnoi,
लेखक: Vidhu Vinod Chopra
निर्देशक: Vidhu Vinod Chopra
रेटिंग: ****(4)

हम अक्सर लोगों की success stories पढ़ते हैं लेकिन उस एक सफलता के पीछे कितनी जद्दोजहद, कितनी असफलताएं और कितनों के असफल ख्वाब छुपे होते हैं ये शायद ही कोई जान पाता है. और ये सारी कहानियां इसलिए जाननी जरूरी होती हैं ताकि जीवन के किसी मोड़ पर जब भी हमें किसी असफलता का सामना करना पड़े तब हम उन कहानियों से प्रेरणा ले सकें और एक नई शुरुआत के साथ जीवन को आगे ले सकें. एक failed life को अपनी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प से कैसे सफलता की कहानी में तब्दील कर देना है 12th Fail उसी रीस्टार्ट वाली खूबसूरत सोच के ताने-बाने में बुनी फिल्म है.

filmania youtube https://bit.ly/2UmtfAd

क्या है कहानी :

12th fail Anurag Pathak द्वारा लिखित Twelfth Fail Novel पर आधारित है. फिल्म की कहानी Vidhu Vinod Chopra द्वारा लिखित और निर्देशित है. Vikrant Massey चंबल के मनोज कुमार शर्मा की भूमिका में हैं जो नक़ल करने की कोशिश में एक बार बारहवीं के एग्जाम में फेल हो जाता है, पर एक ईमानदार पुलिस अधिकारी के उसके जीवन में प्रवेश से उसकी पूरी दुनिया बदल जाती है. बचपन से पिता की ईमानदारी को नाकामी समझने वाले उसकी सोच को इस ईमानदार अफसर के जरिये एक झटका लगता है और मनोज खुद भी निकल पड़ता है आईएएस-आईपीएस बनने की राह पर. पर Delhi के Mukerjee Nagar आकर उसके इस रस्ते में उसकी परवरिश, हिंदी भाषी होने की दुश्वारियां और उसकी ईमानदारी किस तरह आड़े आती है और तमाम परेशानियों और असफलताओं के बावजूद मनोज कैसे लाइफ को बार-बार रीस्टार्ट करता है और आखिरकार IPS officer बनता है, कहानी इन सारी परतों को बड़ी ही खूबसूरती से परदे पर उकेरता है. इस रीस्टार्ट वाली सफलता में आपके आस-पास के दोस्त और सहयोगियों की भूमिकाएं भी उतनी ही जरूरी और महत्वपूर्ण होती हैं.

कैसा है अभिनय

मनोज कुमार शर्मा के किरदार में विक्रांत मेस्सी पूरी आत्मा के साथ प्रवेश कर गए हैं. किरदार की दैहिक से लेकर वैचारिक जरूरतों को विक्रांत ने आत्मसात कर लिया है. विक्रांत फिल्म दर फिल्म अपने अभिनय के एक नए आयाम तैयार कर रहे हैं. मेधा शंकर मनोज की प्रेमिका का प्रेमिका की भूमिका में हैं और सीमित सींस के बावजूद प्रभावित करती हैं. सहायक किरदारों के बावजूद कुछ अभिनेता ऐसे हैं जिनके असर से आप अछूते नहीं रह सकते. दोस्त की भूमिका में अनंत जोशी और अपनी असफलता को सफलता की नयी परिभाषा देने वाले गौरी भईया की भूमिका में अंशुमान पुष्कर कुछ एक दृश्यों में ही कमाल कर जाते हैं.

क्यों देखनी चाहिए फिल्म :

12th फेल motivation के साथ-साथ emotions से भरी है. कहानी बड़े ही सलीके से यह बताती है कि अगर मन दृढ हो, नियत सही हो , तो कुछ भी संभव है. स्थिति बदलना या उससे हार जाना हम पर निर्भर करता है. फिल्म का मुख्य संदेश है “Restart” जब कभी फेल हुए या कुछ कमी रह जाए तब जिंदगी करे RESTART .

यशराज फिल्म्स ने टाइगर 3 का धमाकेदार Song लेके प्रभु का नाम जारी किया

फिल्म मे गीत Shantanu Moitre द्वारा दिया गया है. फिल्म Vidhu Chopra Films, Zee Studios द्वारा प्रोड्यूस्ड है.