सुशांत सुसाइड केस में उनकी मौत को लेकर बॉलीवुड में चल रही बहस ने अब एक और नया मोड़ ले लिया है. सुशांत की मौत के बाद से नेपोटिज्म की लड़ाई कंगना रनौत ने शुरू की थी. वहीं इसमें उन्हें लोगो का पूरा समर्थन भी मिल रहा था. लेकिन अब ट्विटर पर कंगना को अरेस्ट करने की मांग की जा रही है. फिलहाल ट्विटर पर #arrestkangnaranaut काफी ट्रेंड कर रहा है. साथ ही कंगना की Team ने भी उन्हें अरेस्ट करने की मांग के जवाब में ट्वीट कर लिखा “अरेस्ट कंगना रनौत”
कंगना की टीम ने ट्वीट कर की मूवी माफिया की बात
कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा उठाया था. जिसमें उन्हें सुशांत के फैन्स से लेकर लोगों ने पूरा समर्थन दिया. और कई स्टार्स ने आगे आकर अपनी आपबीती भी बताई. तो वहीं यूजर का कंगना को अरेस्ट करने की मांग पर अब उनकी टीम ने भी कंगना को अरेस्ट करने के लिए कह दिया. Team ने ट्वीट कर लिखा कि – अरेस्ट कंगना… फिर तो वह और भी जल्दी मूवी माफिया का पर्दाफाश कर पाएंगी. उन्होंने कहा कि जब कंगना क्रिमिनल और धमकियों से पीछे नहीं हटी तो अब कहा से पीछे रह जाएंगी. टीम ने लिखते हुए कहा की मूवी माफिया की पूरी पीआर टीम ने पैसे देकर कंगना को अरेस्ट कराने का अच्छा ट्रेंड किया है. तो जल्दी अरेस्ट कीजिए ताकि मूवी माफिया का पर्दाफाश हो सके.
सोनू सूद ने भी रखी अपनी बात
अभी हाल ही में कंगना ने दीपिका पादुकोण के ट्वीट पर एक बात कही थी. उसके लिए उन्होंने दीपिका को बॉयकॉट करना शुरू कर दिया था. जिसको देखकर फैंस को काफी गुस्सा आया. फिर ट्विटर पर ‘अरेस्ट कंगना रनौत’ ट्रोल करने लगा. और सोनू सूद ने भी कहा था कि कुछ लोग जिनका सुशांत से ना कोई मतलब था तो वह लोग इतना आगे क्यों आ रहे हैं. इस बात पर यूजर्स कहने लगे कि वह सुशांत की मौत का फायदा उठा रही है. इससे पहले भी कंगना इस बात के लिए कई बार ट्रोल की जा चुकी है.
ये भी पढ़े, रिया के साथ सुशांत के संबंध पर बोली अंकिता Lokhande, सुशांत थे इस रिश्ते से परेशान