सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म की लड़ाई शुरू कर कंगना इन दिनों खूब चर्चा में है. वहीं बिना किसी डर के सामने आकर अपनी बात रख रही है. बड़े स्टार से लेकर अब पॉलीटिशियंस को भी उन्होंने घेरे में ले लिया है. कंगना के मुंबई से पीओके की तुलना करने वाले ट्वीट के बाद संजय राउत के बयान पर Arnab गोस्वामी ने अपना गुस्सा दिखा कर कहा मुंबई कंगना की भी है.
अर्णब ने संजय राउत को दी चुनौती
रिपब्लिक भारत के चीफ एडिटर Arnab गोस्वामी शिवसेना के प्रमुख संजय राउत के बयान पर जमकर बरसे. उन्होंने अपना गुस्सा दिखाते हुए कहा कि आप कल जब राजनीति में नहीं थे तब भी हमें यह अधिकार था और कल जब नहीं रहोगे तब भी यह अधिकार हमारे पास रहेगा. अच्छे से सुन लो संजय राउत इस शहर का एक एक कोना हर एक हिंदुस्तानी का है जितना हक़ तुम्हारा है उतना मेरा भी है और कंगना का भी है. उन्होंने कहा की जो लोग सुशांत की मौत को आत्महत्या का नाम देकर इस केस को छुपाना चाहते हैं. वह कभी जीत नहीं पाएंगे. अर्णब गोस्वामी ने सीधा चुनौती देते हुए कहा की उद्धव ठाकरे, संजय राउत आए और बातचीत करें. संजय राउत में अगर हिम्मत है तो दोनों आमने सामने आकर इंटरव्यू करते हैं.
संजय राउत ने दिया था बयान
संजय राउत ने कंगना के ट्वीट के बाद उनको मुंबई न आने के लिए कहा था. जिसपर कंगना ने कहा था हिम्मत है तो रोक लो. वहीं रिपब्लिक भारत आजकल सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए खूब चर्चा में है. कंगना ट्वीट के ज़रिये लगातार अपनी बात रख रही है. हालांकि अब इस केस में नया मोड़ ले लिया है जिससे राजनीतिक सियासत शुरू हो चुकी है. लोग अब राजनीतिक फायदे के लिए सामने आ रहें हैं.
ये भी पढ़े फिल्म ‘शशांक’ के निर्देशक Sanoj मिश्रा नाराज हुए सुशांत के परिवार पर