बॉलीवुड में मीटू कैंपन 2017 से शुरुआत होने के बाद काफी सुर्खियों में बना रहता है. इस मूवमेंट में कई एक्टर पर यौन शोषण का आरोप भी लग चुका है. हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. जिसको लेकर बॉलीवुड में काफी हलचल मची हुई है. हालांकि अनुराग कश्यप के समर्थन में तापसी पन्नू समेत उनकी पत्नियां भी आई. लेकिन इसी बीच पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ मुकदमा दायर करवाया था जिसको लेकर बीते बृहस्पतिवार को मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग कश्यप से पूछताछ हुई. बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है. Anurag से पूछताछ के बीच ही अभिनेत्री पायल घोष को मेडिकल जांच के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया.
अनुराग की गिरफ्तारी की है शंका
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तारी की काफी शंकाएं हैं. इसके कई कारण है. अनुराग के खिलाफ 4 धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. धारा 376 के तहत बलात्कार का आरोप, धारा 354 महिला की मर्यादा भंग करने के लिए उस पर हमला करना, 342 यानि किसी को बंधक बनाना. इनमें से 376 गैर-जमानती धारा है, इसलिए पूछताछ व मेडिकल जांच में आरोप सही होने पर Anurag कश्यप की गिरफ्तारी भी हो सकती है.
पायल ने ट्वीट कर कहा मिलेगा न्याय
मुंबई पुलिस द्वारा Anurag कश्यप को समन भेजने के बाद अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी कहा है. बता दे अभिनेत्री को मेडिकल जांच के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया है, जिससे कई खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़े, Ravi किशन को मिली वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा, योगी आदित्यनाथ को किया धन्यवाद