डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण करने का आरोप लगाया हैं. पायल ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से न्याय के लिए गुहार लगाई हैं. अपने ऊपर लगाए गए आरोप पर Anurag कश्यप ने शनिवार देर रात अपना पक्ष रखते हुए कई सारा ट्वीट भी किया है. अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा “क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं, मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए की औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा की जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.”
अनुराग ने ट्वीट कर रखी बात सामने
Anurag अपने एक और ट्वीट में लिखते हैं “बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां किया हूं, अगर वो जुर्म है तो मंज़ूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी क़बूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों.” इसके बाद अपने अगले ट्वीट में अनुराग अपनी सफाई में लिखते हैं कि “या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच. मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूं. बाक़ी जो भी होता है देखते हैं. आपके विडीयो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाक़ी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफ़ी.
पायल घोष ने ट्वीट कर लगया था आरोप
पायल ने ट्वीट कर Anurag पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा “अनुराग कशयप ने मुझपर खुद को बहुत ही बुरे तरीके से फोर्स किया. पीएम मोदी जी कृप्या इसपर कार्यवाई करे और इस क्रिएटिव आदमी के पीछे के दानव को देश को देखने दे. मैं जानती हूं कि यह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीस मदद करे.”
ये भी पढ़े, Mukesh खन्ना ने जया बच्चन पर किया पलटवार, कहा – इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है