सुशांत केस में नारकोटिक्स ब्यूरो कंट्रोल के द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद बीते दिन रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है. रिया के गिरफ्तार होने पर कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं तो वहीं कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज रिया चक्रवर्ती के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. सुशांत के निधन के बाद से खबर आ रही थी कि कई डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में नहीं लेते थे. इसी कड़ी में डायरेक्टर Anurag कश्यप ने सुशांत के मैनेजर संग हुए चैट को शेयर किया है.
अनुराग कश्यप ने चैट को किया साझा
फिल्म डायरेक्टर Anurag कश्यप ने अपने ट्विटर पर सुशांत के मैनेजर संग हुए अपने चैट को शेयर किया है. साथ ही उन्होंने दावा किया हैं कि यह चैट सुशांत के निधन के 3 हफ्ते पहले की है. उन्होंने इस चैट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि आखिर क्यों वो सुशांत के साथ काम नहीं करना चाहते थे? चैट में सुशांत के मैनेजर अनुराग कश्यप को बोलते हैं कि किसी फिल्म में सुशांत अगर फिट बैठते हैं तो उनका ध्यान रखिएगा. जिस पर अनुराग कश्यप जवाब देते हुए कहते हैं कि वह बहुत ही परेशान करने वाला शख्स है मैं शुरू से ही जानता हूं. अनुराग इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते हैं कि मुझे अब तक इसे शेयर करने की जरूरत नहीं लगी लेकिन अब महसूस हुआ तो मैंने शेयर किया. हां मैं उनके साथ फिल्म नहीं करना चाहता था इसके लिए मेरी कुछ वजह थी.
यूजर करने लगे ट्रोल
Anurag कश्यप द्वारा इस चैट को शेयर करने के बाद ट्विटर पर यूजर अनुराग कश्यप की काफी आलोचना करने लगे. उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे और पूछने लगे कि क्या आप तो ड्रग केस में नहीं फंस रहे हो? तो वहीं कुछ कहने लगे कि कुछ तो शर्म करो ! रिया का सपोर्ट करना है तो करो लेकिन जो मर गया उसके बारे में तो ऐसा मत कहो. बता दे रिया चक्रवर्ती के गिरफ्तारी के बाद देर रात तक सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी एक कोट को काफी शेयर करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं. यह कोर्ट रिया चक्रवर्ती के ब्लैक टीशर्ट पर लिखा हुआ था.