सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड दो भागों में बंट चुका है. कोई सुशांत का समर्थन तो कोई सुशांत के विरोध में अपनी प्रतिक्रिया जता रहा है. उनके निधन के बाद से ही बॉलीवुड के बड़े-बड़े डायरेक्टर का सुशांत के साथ फिल्म करने व न करने को लेकर कई बयान भी सामने आए. बीते दिन ही अनुराग Kashyap ने सुशांत के साथ फिल्म ना करने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि मैं सुशांत के साथ किसी कारण से फिल्म नहीं करना चाहता था. क्योंकि वह समस्या उत्पन्न करने वाले आदमी हैं. इसी कड़ी में अनुराग ने अपने दिए एक इंटरव्यू में विस्तार से इस बारे में बात की है. जिसमें उन्होंने परिणीति का जिक्र करते हुए सुशांत के व्यवहार के बारे में बातों को सामने रखा है.
परिणीति नहीं करना चाहती थी सुशांत के साथ काम
अनुराग Kashyap ने अपने दिए बयान में फिल्म हंसी तो फंसी का जिक्र करते हुए बातों को सामने रखा है उ.न्होंने कहा हैं कि फिल्म हंसी तो फंसी के लिए मैं अभिनेत्री का खोज कर रहा था इस बारे में मैंने परिणीति चोपड़ा से बात की. उसी समय मेरे सामने अभिनेता के तौर पर सुशांत का नाम सामने आया था. मैंने परिणीति को इस बारे में बताया तो परिणिति उस वक्त किसी भी टेलीविजन कलाकार के साथ काम नहीं करना चाहती थी. तब मैंने सुशांत के बारे में उन्हें बताया था कि सुशांत कई पो चे, पीके जैसे फिल्म कर चुके हैं. मेरी बात करने के बाद परिणीति यशराज चोपड़ा फिल्मस के पास गई वहां पर सुशांत से उन्होंने बात भी किया कि हम फिल्म हंसी तो फंसी करते हैं. लेकिन उसके बाद सुशांत अचानक से गायब ही हो गया. यह बात सभी मानते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत अक्सर से यशराज फिल्म्स को अपना बेस्ट डील मानते थे. जबकि सुशांत ने परिणीति के साथ शुद्ध देसी रोमांस भी किया लेकिन हंसी तो फंसी में सिद्धार्थ मल्होत्रा थे.
इंटरव्यू में रवि किशन को लेकर भी रखी बात सामने
बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर काफी चर्चाएं बनी हुई है. इस ड्रग कनेक्शन को लेकर राज्यसभा सांसद जया बच्चन और रवि किशन के बीच बहस भी हुई थी. जिस पर कई बयान बाजी भी चली तो. कई समर्थन में आए तो वहीं कई विरोध में. इसी कड़ी में अनुराग Kashyap ने रवि किशन पर बात करते हुए कहा कि आज वह ड्रग कनेक्शन को लेकर बात कर रहे हैं. रवि किशन के बारे में बताया कि वो खूब गांजा पीते थे. अनुराग कश्यप ने कहा कि रवि किशन ने उनकी पिछली फिल्म ‘मुक्काबाज’ में काम किया और उनका दिन जय शिव शंकर, जय बम भोले कहने से शुरू होता है. वह जय शिव शंभू बोलते हैं और उन लोगों में से हैं जो खूब गांजा पीते हैं. इस बात को हर कोई जानता है. पूरी दुनिया जानती है.
ये भी पढ़े, Ravi किशन ने बताया अपने संघर्ष की कहानी, आखिरी क्यों मुंबई में हटाना पड़ा नाम से शुक्ला