
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती के अलावा कई अन्य डायरेक्टर्स पर भी आरोप लगाए गए हैं. सबसे ज्यादा नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर और महेश भट्ट को निशाना बनाया गया है. इस मुद्दे पर हर दिन कुछ नयी बातें सामने रही है. हाल ही में हुई एक बातचीत में अभिनेता Anupam खेर ने महेश भट्ट के बारे में कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता हूं. वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं.

अनुपम खेर ने महेश भट्ट के बारे में रखी अपनी राय
सुशांत और अनुपम खेर फिल्म धोनी में एक साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में अनुपम खेर धोनी के पिता के किरदार में थे. हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने महेश भट्ट की तारीफ करते हुए कहा कि मैं इस पर कोई जजमेंट नहीं करना चाहता. लेकिन मैं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे उन पर शक है पर वह भरोसा भी करना चाहते हैं. साथ ही Anupam खेर ने कहा कि वे तब तक ऐसा करते रहेंगे जब तक वह खुद कुछ कमेंट नहीं करते और दोषी साबित ना हो जाएं. अनुपम खेर ने बताया की मैं राय लेने के लिए उनके पास जाता हूं. उन्हें किसी की जरूरत नहीं है. वह अपनी लड़ाई खुद लड़ सकते हैं.
राबिया खान ने भी लगाए महेश भट्ट पर आरोप
इससे पहले भी महेश भट्ट पर ऐसे आरोप लग चुके हैं. जब जिया खान के मामले में उनकी मां राबिया खान से पूछा गया था कि क्या उनकी बेटी जिया खान डिप्रेशन से जूझ रही है तो राबिया ने कहा था कि सिर्फ महेश भट्ट के अलावा ऐसा कोई नहीं कहता. Anupam खेर शुरू से ही सुशांत के परिवार वालों को पूरा सपोर्ट करते आए हैं. उन्होंने कहा कि सुशांत एक आत्मनिर्भर लड़का था. पता नहीं उसने ऐसा क्यों किया.