सुशांत सिंह राजपूत मामले में आए दिन नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब तक सुशांत को लेकर रिया ने अपनी चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन एक मीडिया संस्थान के इंटरव्यू के दौरान रिया ने सुशांत को लेकर कई बातें सामने रखी है. जिसमें रिया ने सुशांत को लेकर बताया कि सुशांत को फ्लाइट में काफी डर लगता था. इसके लिए वह दवा लेते थे. जिसका विरोध जताते हुए सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड Ankita लोखंडे ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत किस तरह फ्लाइट की उड़ान भर रहे हैं.
अंकिता ने सांझा किया वीडियो
इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि यूरोप टूर के दौरान सुशांत फ्लाइट पर चढ़ने के पहले काफी डरे हुए थे. इसके लिए उन्होंने एक दवाई लिया था जिसका नाम मेडाफिनिल है. इसी बात को लेकर सुशांत के साथ रिश्ते में रह चुकी Ankita लोखंडे ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में सुशांत रनवे से लेकर आसमान तक प्लेन उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अंकिता ने कैप्शन में भी लिखा है ‘ क्या यह Claustrophobia है? (सुशांत) तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुम उड़े भी. हम सभी को तुम पर गर्व है.
अंकिता सुशांत के परिवार के साथ हमेशा रही है खड़ी
अभिनेता के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर Ankita लोखंडे को सुशांत के न्याय के लिए काफी आवाज उठाते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं अंकिता ने कई इंटरव्यू के दौरान भी यह बात सामने रखा है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड नहीं कर सकता और और ना ही वह डिप्रेशन में जा सकता है. इसके पीछे जरूर कोई बात है जिससे हम सब अनजान हैं. वहीं जब उनसे रिया चक्रवर्ती को लेकर पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर सुशांत के पिता ने यह आरोप लगाया है तो कहीं ना कहीं कोई बात होगी तभी पापा ने ऐसा कदम उठाया. सोशल मीडिया पर भी अंकिता हमेशा सुशांत को न्याय दिलाने की मुहिम में परिवार का साथ देते हुए नजर आती है.