सुशांत केस में ड्रग्स एंगल आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम लगातार जांच कर रही थी. बीते दिन ही ड्रग्स को लेकर 3 दिन लगातार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को रिया ने खुद कूबूल किया है कि वह ड्रग्स सुशांत को देती थी. फिलहाल रिया चक्रवर्ती 14 दिन के लिए भायखला जेल में रहेगी. इसी बीच सुशांत की पूर्व गर्लफ्रेंड Ankita लोखंडे ने अपने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है. उन्होंने सुशांत को लेकर भी अपनी बात रखी है. अंकिता का यह नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं.
अंकिता ने नोट के जरिए रखी अपनी बात
Ankita लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है और जब से सुशांत का निधन हुआ है तब से सुशांत के परिवार के साथ न्याय की मांग भी कर रही है. अंकिता ने अपने लिखे नोट में काफी लंबी बात कही है. उन्होंने कहा मुझसे मीडिया बार-बार पूछती हैं कि आपको क्या लगता है कि यह कत्ल है या आत्महत्या? तो मैं अभी भी कह रही हूं कि मैंने कभी भी ऐसा नहीं कहा हैं कि हत्या की गई है. लेकिन मैं सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हूं और खड़ी रहूंगी सुशांत को न्याय दिलाने के लिए. मैंने हमेशा दिवगंत सुशांत के लिए न्याय की बात कही है और मैं चाहती हूं कि सच बाहर आए. महाराष्ट्र और केंद्र सरकार पर भरोसा जताते हुए अंकिता ने कहा महाराष्ट्रीयन और भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे पूरा विश्वास है कि साथ जरूर बाहर आएगा.
अंकिता ने रिया को लिया निशाने पर
अंकिता लोखंडे ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि मुझे विधवा और सौतन कहा गया. लेकिन फिर भी मैं चुप रही. मैं सिर्फ 2016 तक सुशांत की मानसिक स्थिति के बारे में बताने के लिए आगे आई थी. रिया का नाम न लेते हुए अंकिता ने कहा कि मान लेते हैं कि आप अपने दोस्त के बारे में सब कुछ जानती थी तो क्या आप उन्हें ड्रग्स न लेने की सलाह नहीं दे सकती थी. एक तरफ बोलती है कि आप सुशांत के लिए बेहतर से बेहतर डॉक्टर से बात कर रही थी और दूसरी तरफ मानसिक अवसाद से ग्रस्त व्यक्ति के लिए ड्रग्स की बात कर रही. आखिर में Ankita ने कहा कि जो इंसान किसी से प्यार करेगा वह क्या उसकी मानसिक स्थिति को जानते हुए भी ड्रग्स लेने को कहेगा? क्यों ना इसे लापरवाही और गैर जिम्मेदारी हरकत मानी जाए. बता दें एक मीडिया संस्थान से इंटरव्यू के दौरान रिया चक्रवर्ती ने अंकिता लोखंडे के लिए विधवा शब्द का प्रयोग किया था.
ये भी पढ़े, मुंबई को लेकर कंगना के दिए बयान के खिलाफ Shivsena ने दर्ज कराई शिकायत