सुशांत सिंह राजपूत मामले में छानबीन लगातार जारी है. और उनके न्याय के लिए चल रही सीबीआई मुहिम में लोग अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. आज सुशांत के निधन को करीब 2 महीने हो चुके हैं. वही बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई सुशांत के लिए 15 अगस्त को ग्लोबल प्रेयर मीट रखी है. जिसका हिस्सा बनने की अपील अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड Vicky जैन ने की है उन्होंने कहा है कि मेरी रिक्वेस्ट है सब लोग इस प्रेयर में जरूर जुड़े.
बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की अपील
सुशांत के जाने के बाद उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति हर दिन सोशल मीडिया पर ट्वीट या पोस्ट करके अपने भाई की न्याय की गुहार लगाती हैं. और सुशांत के निधन को 2 महीने होने पर उन्होंने 15 अगस्त को भाई सुशांत के लिए एक ग्लोबल प्रेयर मीट रखी है. जिसमें उन्होंने पोस्ट कर सभी से इस प्रेयर में में जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि प्लीज 24 घंटे की रखी गयी. इस ग्लोबल स्प्रिचुअल और प्रेयर ऑब्जरवेशन में आप लोग जरूर जुड़ें. ताकि सुशांत को न्याय मिल सके. यह ग्लोबल प्रेयर मीट 15 अगस्त यानी कल सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी. इसमें सभी लोग प्रेयर का हिस्सा बनकर सुशांत के लिए मौन रखेंगे. और उनके लिए प्रार्थना भी करेंगे ताकि उनको जल्दी इंसाफ मिल सके.
बॉयफ्रेंड विक्की ने किया पोस्ट
Vicky जैन ने इस पोस्ट पर लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सब से रिक्वेस्ट है 15 अगस्त को सुशांत के लिए रखी गई सुबह 10:00 बजे की इस प्रेयर मीट में जरूर शामिल हो. साथ ही उन्होंने #Cbiforsushant और #justiceforsushant भी लिखा है. तो वहीं Vicky के इस पोस्ट पर अंकिता लोखंडे ने कमेंट कर एक दिल वाला इमोजी भी भेजा है. सुशांत के लिए अब सीबीआई जांच की मांग की जा रही है. कल ही सुप्रीम कोर्ट में मामले को लेकर सुनवाई की गई थी. लेकिन अभी इस पर कोई फैसला नहीं सुनाया गया है.
ये भी पढ़े,Jiah खान की मां ने की CBI की मांग कर कहा- सुशांत को भी मेरी बेटी की तरह मारा गया