– रूमा सिंह
लॉकडाउन के कारण सभी सेलिब्रिटी अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. जहां एक तरफ फिल्मी हस्तियां पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर की मदद करें हैं, वहीं फिल्म दुनिया से जुड़े कुछ सेलिब्रिटी जो एलजीबीटी, सेक्स वर्करों और एचआईवी से संक्रमित लोगों की मदद करने से भी पीछे नहीं हट रहे. अमिताभ बच्चन कोरोना को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. हाल ही में इस संकट के घड़ी में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अमित शर्मा द्वारा बनाई गई एलजीबीटी समुदाय पर शॉर्ट फिल्म का वीडियो शेयर करते हुए अपनी राय रखें हैं.
“कभी मजदूर भाई, कभी डॉक्टर भाई के लिए आंखों में पानी आया,
हमारा नाम भी मुंह पे नहीं आया, ऐसे हम अभागे,
भूख हमें भी लगती है, हम भी है इंसान,
मर हम भी रहे हैं, अब तो लो हमें पहचान”
ऐसे ही कुछ चुनिंदा शब्दों को समेटे हुए अमित शर्मा द्वारा लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर पर बनी शार्ट फिल्म आ रही है. जिसमें कई ट्रांसजेंडर्स भी नजर आए हैं, इसके माध्यम से बताया जा रहा है कि तालाबंदी के दौरान समाज पूरी तरह से उनकी पीड़ा को नजरअंदाज कर रहा है. कोई भी उनकी स्थिति को समझ उनकी मदद नहीं कर रहा है. इस पर कई ट्रांसजेंडर लोगों से विनती कर रहे हैं कि अब तो हमें इंसानो में गिनती कर लो.
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अमित शर्मा द्वारा बनाई गई शॉर्ट फिल्म पर उनको और उनकी टीम को बधाई दी, साथ ही उन्होंने गुजारिश की है कि हर कोई एलजीबीटी समुदाय, सेक्स वर्कर्स से पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए आगे आए.