Thu. Apr 25th, 2024

It’s All About Cinema

अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप


– रूमा सिंह

अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का कुछ ही दिन में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर प्रीमियर होना है. लेकिन इससे पहले ही फिल्म की स्क्रिप्ट राइटर जूही चतुर्वेदी पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लग गया. पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराए जाने के बाद फिल्म निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजा गया है. हालांकि फिल्म निर्माताओं द्वारा इस शिकायत को सिरे से खारिज करते हुए कहा गया है कि यह सब अनावश्यक विवाद खड़ा करने के लिए किया गया है.

स्वर्गीय लेखक राजीव अग्रवाल की बेटी अकीरा अग्रवाल ने जूही के खिलाफ यह आरोप लगाया है. आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता ने सिनेस्तान इंडियाज स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कांटेस्ट में अपनी 16 मोहनदास सेन नाम से लिखी एक कहानी भेजी थी, जिसमें उनकी कहानी को इस प्रतियोगिता के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था. 28 जून 2018 को प्रतियोगिता के लिए अंतिम स्क्रिप्ट भी भेजी गई जिसके ज्यूरी में जूही चतुर्वेदी भी शामिल थी.

अकीरा अग्रवाल ने अपने वकील रिजवान सिद्दीकी के द्वारा फिल्म निर्माताओं को पूरी स्क्रिप्ट पढ़ने की मांग का नोटिस भेजा है. जिस पर आरोप लगाया है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी 16 मोहनदास सेन से मिलती है. शिकायत में मध्यस्थता के लिए अकीरा अग्रवाल ने स्क्रीन राइटर एसोसिएशन से भी संपर्क किया. एसोसिएशन ने जूही को अपनी स्क्रिप्ट जमा करने की बात कही थी, लेकिन वह विफल रही. इसी बीच फिल्म के प्रोडक्शन हाउस राइजिंग सन फिल्मस ने बयान जारी करते हुए इन शिकायतों को गलत करार दिया है.