Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

Ambulance ड्राइवर ने किया एक और खुलासा, कहा- मुंबई पुलिस ने सुशांत की डेडबॉडी की फोटोज किया शेयर

1 min read

सुशांत का परिवार, उनके प्रशंसक, समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री उनकी आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाने का कारण जानने के लिए बेताब है. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस और ईडी लगातार कर रही है. इसी बीच नए-नए खुलासे भी देखने को मिल रहे हैं. जिसमें बीते दिन सुशांत का पार्थिव शरीर ले जाने वाले Ambulance ड्राइवर ने भी हैरान करने वाला खुलासा किया था. कहा कि उन्हें जब से मुंबई पुलिस ने सुशांत के शव को ले जाने के लिए हायर किया था तभी से उन्हें धमकी भरे इंटरनेशनल नम्बरों से कॉल्स आ रही हैं. अब उन्होंने दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने सुशांत की डेडबॉडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/ Ambulance

वीडियो के जरिए किया कई बड़े दावे

Ambulance ड्राइवर शहनवाज़ अब्दुल करीम ने वीडियो में कुछ बातें बोली है. बताया कि सुशांत का मृत शरीर फांसी पर लटका हुआ नहीं था बल्कि इससे सफेद कपड़े में ढककर नीचे ले जाया गया था. आगे कहा कि मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने फेसबुक पर शव की तस्वीरों को अपलोड किया था. शुरू में मुंबई पुलिस ने उन्हें नानावती अस्पताल चलने के लिए कहा और तुरंत बाद ही कूपर हॉस्पिटल में लेकर जाने को कह दिया.

ये भी पढ़े, Siddharth पिठानी ने सुशांत के जीजा के चैट को किया शेयर, लिखा था मेरी पत्नी को अपनी समस्याओं से दूर रखो

मुंबई पुलिस के असहयोग पर उठाए सवाल

आए दिन पॉलिटिकल लीडर्स समेत कई लोगों द्वारा महाराष्ट्र सरकार और उनकी पुलिस के रवैया को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ही में रिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद पहली बार सुशांत के पिता के के सिंह ने सामने आकर बात की. उन्होंने कहा कि मुज़रिम भाग रहे हैं और इसपर शीघ्र ही जांच पड़ताल करना आवश्यक है. उनके मुताबिक उन्होंने मुंबई पुलिस को 25 फरवरी को ही सुशांत की जान के खतरे को लेकर जानकारी दे दी थी. लेकिन पुलिस ने इसपर कोई कार्यवाही नहीं की. मौत के लगभग 40 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया. इसीलिए उन्हें मजबूरन बिहार की पुलिस को एफआईआर दर्ज करानी पड़ी.

Simran Sachdeva