Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

एम्बुलेंस Driver का बयान, कहा-सुशांत की बॉडी पर थे कई निशान

1 min read

सुशांत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है. वहीं अब उनकी हत्या का शक बढ़ता ही जा रहा है. अभी हाल ही में सुशांत की एंबुलेंस Driver से हुई बातचीत में पता चला कि उनकी बॉडी पर कई जगह निशान थे. उसने बताया कि सुशांत का शरीर भी पीला पड़ गया था.

 Driver filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

एंबुलेंस ड्राइवर ने किया यह दावा

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस ने 55 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की थी लेकिन अभी तक कारण साफ नहीं हो पाया और लगातार एक के बाद एक खुलासा किया जा रहा है. रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत का आरोपी बताया जा रहा है. हाल ही में हुई सुशांत के एंबुलेंस Driver से पूछताछ में खुलासे किए गए. जिसमें ड्राइवर ने दावा करते हुए बताया कि सुशांत की बॉडी पर कई निशान थे. उनका शरीर पीला पड़ गया था. यहां तक की उनके दोनों पैर मुड़े हुए थे और गर्दन भी ठीक स्थिति में नहीं थी. जिसमें सीबीआई अब अपने हिसाब से छानबीन करेगी.

ये भी पढ़े, K K Singh का श्रुति मोदी और रिया चक्रवर्ती के साथ बातचीत की चैट हुई वायरल

पहले भी ड्राइवर ने किया है सुशांत को लेकर बात

इससे पहले भी एंबुलेंस Driver ने बताया था कि सुशांत की मौत को लेकर उनके पास धमकी भरे इंटरनेशनल फोन कॉल्स आ रहे हैं. ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती से एक बार फिर 10 अगस्त को पूछताछ की. जिसमें उनसे काफी लंबे समय तक बातचीत हुई. वहीं रिया के साथ उनके भाई शोविक और पिता को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अब रिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए अपना हलफनामा पेश कर सीबीआई जांच को रोकने की मांग की है. साथ ही बिहार का केस पटना पुलिस को देने का फैसला भी गलत बताया है. आज 11 अगस्त को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. जिसमें सीबीआई की जांच से लेकर और उनकी केस की छानबीन को लेकर सुनवाई होगी.

मुस्कान अब्बासी