बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshya kumar अब फेमस एडवेंचर शो ‘इनटू द वाइल्ड विथ BearGrylls ‘ में जंगलों की सैर करते नजर आएंगे. अक्षय तीसरे भारतीय हैं, जो इस शो का हिस्सा बनेंगे, इसके पहले पीएम मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. पीएम मोदी ने इसकी शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में, रजनीकांत ने बांदीपुर टाइगर रिज़र्व पार्क में की थी. इसकी जानकारी Akshya kumar ने खुद शो का टीजर पोस्ट कर के दी है.
अक्षय कुमार और बेयर ग्रिल्स ने पोस्ट किया शो का टीजर
बेयर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “जीवन एक एडवेंचर है जिसे साहस के साथ जीना बेस्ट होता है और लेजेंडरी अक्षय कुमार की तुलना में कम ऐसे लोग हैं जो इस एडवेंचर भरी यात्रा के साथी बन सकते हैं.” बेयर ने #IntoTheWildwit BearGrylls के साथ #KhiladiOnDiscovery हैशटैग लगाया. अक्षय कुमार ने 20 सेकंड के वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “आपको लगता है कि मैं पागल हूं, लेकिन सिर्फ जंगल में जाने के लिए पागल हूं” #IntotheWildwithBearGrylls हैशटैग लगाया है. इस टीज़र को देख फैंस में उत्सुकता बढ़ती जा रही है. डिस्कवरी प्लस पर इसे 11 सितम्बर रात 8 बजे और डिस्कवरी पर 14 सितम्बर रात 8 बजे देख सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक इसकी शूटिंग जनवरी में बांदीपुर नेशनल पार्क एंड टाइगर रिज़र्व में पूरी की गई थी. बॉलीवुड में अक्षय कुमार एक्शन को लेकर काफी फेमस है वहीं इस वीडियो में भी वो रस्सी से लटक रहे हैं. अक्षय शो का हिस्सा है तो एक्शन, रोमांच सब भरपूर होगा. इसके पहले अक्षय शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट कर चुके हैं.
क्या है ये शो ‘इनटू द वाइल्ड विथ बेयर ग्रिल्स
इस शो में बेयर अपने मेहमानों के साथ जंगलों के सैर करते हैं, अगर आप जंगल मे फंस जाते हैं तो कैसे आपको जंगली जानवरों से बचना है कैसे आपको अपनी भूख मिटानी है, किस तरह से आपको बचाव करना है, सर्वाइव करना है इस बारे में बताते हैं. पीएम मोदी के एपिसोड का जब प्रसारण हुआ था वो एपिसोड बहुत फेमस हुआ था आज भी सोशल मीडिया पर उसे देखा जा रहा है. वहीं इस कार्यक्रम में रजनीकांत ने जल संरक्षण के मुद्दे पर भी बात की थी. खिलाड़ी अक्षय कुमार इस शो में किस तरह का जलवा दिखाते हैं ये हम 14 सितम्बर रात 8 बजे देख पाएंगे.
अमित चौरसिया