अभिनेता अक्षय कुमार कोरोना काल में अपनी आने वाली फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग में काफी व्यस्त थे. इस महामारी के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म Bellbottom की शूटिंग पूरी होने की और अपने इंडिया वापस लौट आने की जानकारी दी है.
अक्षय ने पोस्ट में लिखी फिल्म से जुड़ी बात
अक्षय कुमार की फिल्म Bellbottom की शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है. अब वह इंडिया वापस आ चुके हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर दी है. उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी और वाणी कपूर की फोटो को शेयर किया है और उनके पीछे एक चार्टेड प्लेन भी दिखाई दे रहा है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा की हमारी फिल्म का मिशन पूरा हुआ इस कोरोना काल में यह बहुत लम्बा पर सक्सेसफुल मिशन रहा. बेलबॉटम की शूटिंग पूरी हुई. अब इंडिया आने की बारी. बता दें बेलबॉटम फिल्म की शूटिंग स्कॉट्लैंड में की गई है. वहीं अब अक्षय और वाणी अपनी पूरी टीम के साथ स्कॉटलैंड गए थे और अब इंडिया आ चुके हैं.
साल 2021 में होगी रिलीज़
अक्षय कुमार की कोरोना काल के समय में लॉकडाउन में यह पहली फिल्म है. उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग 2 महीने में पूरी की है. साथ ही अक्षय ने फिल्म को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने फिल्म को लेकर कहा की इस फिल्म में किसी एक की मेहनत नहीं है पूरी टीम ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है. हालंकि कोरोना के दौरान काम करना काफी मुश्किल था इसके लिए हमने कई अलग रास्ते चुने. अक्षय कुमार की फिल्म Bellbottom को रंजीत एम तिवारी ने डायरेक्ट किया है और 2 अप्रैल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जायेगा.