सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया जा चुका है. वही कोर्ट से उनकी जमानत की अर्जी को खारिज कर दिया गया है. इन सबके बीच Rhea चक्रवर्ती मंगलवार को एनसीबी दफ्तर एक ब्लैक टॉप पहन कर पहुंची थी. और उस पर एक स्लोगन लिखे होने की वजह से वह खूब सुर्खियों में है. जिसपर सेलिब्रिटी ने भी उनका समर्थन किया.
श्वेता सिंह कीर्ति ने दिया जवाब
एनसीबी की पूछताछ के लिए Rhea चक्रवर्ती जब मंगलवार को दफ्तर एक ब्लैक टॉप पहनकर पहुंची थी. जिस पर एक खास स्लोगन लिखा था कि “गुलाब लाल होते हैं” “वायलेट नीले होते हैं” आओ पितृसत्ता को ध्वस्त करते हैं मैं और तुम! वही इस स्लोगन के बाद बड़े सेलिब्रिटी भी रिया के समर्थन में आए. और उन्होंने जस्टिस फॉर रिया कैंपेन शुरू किया. दीया मिर्जा, विद्या बालन, करीना कपूर, अंगद बेदी, गौहर खान, राधिका मदान, नेहा धूपिया और कई स्टार्स ने अपने इंस्टाग्राम पर रिया को सपोर्ट करते हुए उनके लिए न्याय की मुहीम शुरू की.
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति जो आजकल सोशल मीडिया पर पर काफी एक्टिव रहती है. उन्होंने इन स्टार्स को इस बात का पलटवार देते हुए एक पोस्ट शेयर किया जिसमें सुशांत की एक तस्वीर है उन्होंने लिखा है “गुलाब लाल होते हैं” वायलेट नीले होते हैँ” आओ सही के लिए लड़े.. मैं और तुम ! जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत.
रिया चक्रवर्ती को हुई 14 दिन की जेल
Rhea चक्रवर्ती को एनसीबी की गिरफ्तारी के बाद 14 दिन की जेल हो चुकी है. जिसमें कल की रात रिया ने एनसीबी के लॉकअप में ही गुजारी. और आज उन्हें भायखला महिला जेल भेजा जायेगा. हालांकि उनके वकील सतीश मानशिंदे सुप्रीम कोर्ट में जाकर फिर से उनकी जमानत की अर्जी पेश कर सकते हैं.