– रूमा सिंह
लॉकडाउन में लोगों को समय बिताने और मनोरंजन के लिए कई बेहतरीन वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर स्ट्रीम हो रही हैं. इन सब के बीच जल्द ही बॉलीवुड अभिनेता और प्रोड्यूसर अजय देवगन अपनी बंगाली थ्रिलर सीरीज ‘लालबाजार’ लेकर आ रहे हैं. इस वेब सीरीज के पोस्टर को भी अजय देवगन अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दी है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने इस वेब सीरीज से जुड़ी कुछ बातें भी बताईं जिससे पता चल रहा है कि यह वेब सीरीज क्राइम थ्रिलर नजर आ रही है.
सीरीज की पोस्टर शेयर करते हुए अजय कैप्शन में लिखते हैं कि कारोबार चाहे मुजरिमों का हो लेकिन सिक्का और इंसाफ लालबाजार पुलिस का ही होगा, हो जाओ तैयार.
हालांकि यह सीरीज पूरी तरह क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो अपराधों के इर्द-गिर्द घूमती है. इस वेब सीरीज में दर्शकों को वो लोग भी देखने जो मिलेंगे जो दिन रात उनकी जिंदगी के बारे में सोचते हैं. लालबाजार आप सबके समक्ष लाने का अनुभव काफी अच्छा है. मैं अक्सर वह किरदार निभाना पसंद करता हूं जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत हो.
आगे वह लिखते हैं कि हमारे बहादुर पुलिस वालों की जिंदगी को समझना और उनको अपने जीवन में अनुसरण करना काफी मुश्किल है. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं कि मुझे पुलिस का किरदार निभाने को मिला साथ ही लॉकडाउन में उनके हर मेहनत को दिल से सम्मान करता हूं.
बता दे लालबाजार वेब सीरीज 19 जून को जी5 पर रिलीज होंगी. इसकी पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. यह सीरीज कोलकाता के मशहूर पुलिस मुख्यालय की बिल्डिंग लालबाजार की पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज है. इसमें कौशिक सेन, सब्यसाची चक्रवर्ती और सौरासेनी मैत्रा की अहम भूमिका में हैं.