कोरोना से परेशान बच्चन परिवार से अब एक राहत की खबर आई है. बहु Aishwarya राय और उनकी बेटी आराध्या बच्चन कोरोना के लक्षण दिखने पर नानावती हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. अब उनका कोरोना टेस्ट फिर से किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिस वजह से उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. 10 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद अब वो पहले की तरह घर पर ही क्वारंटाइन रहेंगे. महानायक अमिताभ और अभिषेक बच्चन की हालत में सुधार है पर अभी वो हॉस्पिटल में रहकर ही अपना इलाज जारी रखेंगे.
अभिषेक ने ट्वीट कर दी जानकारी
अभिषेक बच्चन ने अपने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा- आपकी शुभकामनाएं और प्राथना के लिए सभी को बहुत धन्यवाद. Aishwarya और आराध्या का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है. दोनों घर पर ही रहेंगे. मैं और मेरे पिता अभी हॉस्पिटल में ही मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रहेंगे.
ये भी पढ़े, Corona/ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन हुए नानावती अस्पताल में भर्ती
फैंस की दुआएं हुई सफल
देशभर से उनके प्रशंसक बच्चन परिवार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. अमिताभ अपने फैंस को समय समय पर अपडेट करते रहते हैं. कुछ दिन पहले उनसे जुड़ी अफवाहों भरी खबर भी सामने आई थी. जिनका उन्होंने गैरज़िम्मेदार रवैया बताकर रोक लगाई थी. अमिताभ और अभिषेक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे बच्चन परिवार का टेस्ट किया गया था. जिसमें जया बच्चन को छोड़कर सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. Aishwarya और आराध्या में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोनों घर पर ही आइसोलेशन में थे. कुछ दिनों बाद अचानक बुखार और गला दर्द की शिकायत होने पर ही उन्हें मुंबई स्थित नानावती हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
Simran Sachdeva