Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

AIIMS की रिपोर्ट पर वकील विकास सिंह का आया बयान, कहा- रिपोर्ट को निर्णायक नहीं माना जा सकता

1 min read

सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उनके बेटे यानि अभिनेता सुशांत की हत्या की गई है. उन्होंने आत्महत्या नहीं की है. जिस पर सीबीआई इस केस की जांच भी कर रही थी. सीबीआई के जांच के बीच में ही सुशांत के फॉरेंसिक रिपोर्ट की जांच की गई जिसे एम्स की टीम द्वारा बनाया गया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि यह हत्या बिल्कुल भी नहीं है. यह पूरी तरह से सुसाइड का मामला है. इसी कड़ी में रिपोर्ट सामने आने के बाद सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने अपना बयान सामने रखा है. उनका कहना कुछ और ही है. उन्होंने कहा है कि AIIMS रिपोर्ट को निर्णायक नहीं माना जा सकता. साथ ही बताया कि सीबीआई अभी भी मर्डर का केस फाइल कर सकती है.

 AIIMS filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

विकास सिंह ने अपने बातों को रखा सामने

एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए विकास सिंह ने कई बातों को सामने रखा. उन्होंने कहा कि AIIMS की रिपोर्ट फाइनल कंक्लूजन नहीं है. सीबीआई अभी भी अपनी चार्जशीट में मर्डर केस फाइल कर सकती है. एम्स को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा एम्स ने अपनी रिपोर्टर फोटोग्राफिक इविडेंस के आधार पर बनाई है, जो उनको दिए गए थे. उन्होंने सुशांत की बॉडी को एग्जामिन नहीं किया है. सुशांत के पैर का एक्स रे उनके पास नहीं था जिसको फ्रैक्चर बताया जा रहा है. इसलिए इस रिपोर्ट को निष्कर्ष नहीं माना जा सकता है. लेकिन हां ज्यादा तौर पर यह हो सकता है कि इस केस में इस रिपोर्ट को शामिल की जा सकती है.

सतीश मनशिंदे ने रिपोर्ट पर दिया अपना बयान

AIIMS की रिपोर्ट सामने आने के बाद रिया के वकील सतीश मनशिंदे ने अपनी बात को सामने रखा है. उन्होंने कहा हैं कि सच बदल नहीं सकता और सच यही है कि उन्होंने आत्महत्या की है. उन्हें सीबीआई के ऑफिशल वर्जन का इंतजार है. वही सुशांत के परिवार वाले व सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है. साथ ही उन्होंने यह रिपोर्ट निष्कर्ष के तौर पर नहीं देखा जा सकता.

ये भी पढ़े, NCB ने ड्रग्स मामले में बड़े प्रोडक्शन हाउस के एंप्लॉय को किया गिरफ्तार

रुमा सिंह