Sat. Apr 20th, 2024

It’s All About Cinema

वकील Vikas सिंह ने लगाए मुंबई पुलिस पर आरोप, पुलिस को जवाब देना पड़ रहा है भारी

1 min read

दिवंगत अभिनेता सुशांत के सुसाइड केस में हर रोज नई बात सामने आ रही है. सुशांत के करीबियों का मानना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्की हत्या है, जिसकी वजह से अब इस केस ने एक नया मोड़ ले लिया है. मुंबई पुलिस पर भी अब कई आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं सुशांत के पिता के के सिंह के वकील Vikas सिंह ने कहा कि आत्महत्या करने के लिए कोई बेड से कूदकर तो लटकेगा नहीं. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस पर भी कई इल्जाम लगाए हैं जिसका जवाब मुंबई पुलिस की ओर से अभी तक नहीं आया है.

Vikas

आत्महत्या करने के लिए कोई बेड से तो कूदेगा नहीं- वकील

हाल ही में सुशांत के पिता के के सिंह के वकील Vikas सिंह ने अपने बयानों में कहा कि यह तो एक समझने वाली बात है यदि कोई आत्महत्या करता है तो वह स्टूल या कुर्सी के सहारे की मदद से चढ़ेगा. उन्होंने कहा कि लेकिन सुशांत को किसी ने भी पंखे से लटकते हुए नहीं देखा और उनके गले पर जिस तरह के निशान मिले हैं और उनके बारे में जिस तरह से खुलासे किए जा रहे हैं इससे यह साबित होता है कि ये आत्महत्या है ही नहीं यह मर्डर है.

सुनवाई के दौरान रिया से पूछे गए सवाल

Vikas सिंह ने सुशांत केस में सुनवाई के दौरान रिया चक्रवर्ती को कटघरे में खड़ा किया था. जिसमें उनसे कई सवाल पूछे गए. रिया चक्रवर्ती पहले ही दिन से बहन प्रियंका को सुशांत से अलग करना चाहती थी. साथ ही विकास सिंह ने कहा कि यदि रिया को सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं बुलाया गया तो वह खुद क्यों नहीं आयीं? वही उनसे पूछा गया कि जब वह सुशांत को छोड़ कर गई थी तो उन्होंने सुशांत की दवाई, हेल्थ और सब चीजों के बारे में उनके परिवार से संपर्क क्यों नहीं किया.

ये भी पढ़े महेश bhatt ने आईएमजी वेंचर्स कंपनी द्वारा लगाए संगीन आरोप पर दी अपनी सफाई

मुस्कान अब्बासी