
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में सीबीआई जांच के बाद हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. कुछ राज खुल कर भी सामने आ रहे हैं. लेकिन अभी मौत का कारण साफ नहीं हो पा रहा. वहीं सुशांत की बहनों पर भी कई आरोप लगाए जा रहे हैं. बुधवार को सुशांत के पिता के वकील Vikas सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुशांत के नाम की कोई भी बीमा पॉलिसी नहीं हो रखी थी.

विकास सिंह ने रखी अपनी बात
सुशांत के पिता के के सिंह के वकील Vikas सिंह ने गुरुवार यानी आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बताया कि सुशांत की किसी भी तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं हो रखी थी. आज उनकी तीनों बहनो ने मुझसे मिलकर अपना दर्द बयां किया. साथ ही सुशांत की बहनों और परिवार पर लग रहे झूठे आरोपों के बारे में विकास सिंह ने कहा सुशांत के परिवार के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है. सुशांत के दिमागी रोग की जानकारी उनके परिवार में से किसी को भी नहीं थी उनका मानसिक संतुलन 2019 में रिया के आने के बाद ही बदली इसकी जिम्मेदार सिर्फ रिया चक्रवर्ती हैं. परिवार को नहीं पता था कि रिया ने उनका कहां इलाज कराया. सुशांत के अंदर क्या बदलाव आया. विकास सिंह ने कहा कि कुछ चैनलों ने भी इस बात इस बात का गलत फायदा उठाया है लेकिन मेरी दरख्वास्त है ऐसा करके उनके परिवार को और दुख ना दे.
मुंबई पुलिस ने लिखा मराठी में स्टेटमेंट
Vikas सिंह ने कहा अगर सुशांत के ऊपर कोई फिल्म या किताब बनती है तो उसके लिए पहले उनके पिता से इसकी इजाजत लेनी होगी. साथ ही उन्होंने कहा मुंबई पुलिस ने परिवार सहित स्टेटमेंट मराठी में लिखा था. जिस पर परिवार वालों ने अहसहमति भी जताई थी. और पूछा था कि स्टेटमेंट को मराठी में क्यों लिखा गया. लेकिन हमें तो पता है कि हमने क्या बोला था. मगर मुंबई पुलिस ने क्या लिखा यह नहीं जानते.
ये भी पढ़े बहन Meetu ने सुशांत के मानसिक अवसाद को लेकर दिया बयान, उठा कई राज से पर्दा