सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में चल रही सीबीआई जांच में लगातार खुलासे होते जा रहें हैं. लेकिन इस मामले के पीछे का राज अभी तक समझ नहीं आ रहा है. वहीं रिया चक्रवर्ती को सुशांत की मौत का दोषी ठहराया गया है. हाल ही में एक और बड़ा खुलासा हुआ जिसमें सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी के वकील Ashok सरावगी ने बताया की खत्री नाम का एक ड्रग सप्लायार रिया को ड्रग सप्लाई करता था.
वकील अशोक सरावगी ने रखी अपनी बात
सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी के वकील Ashok सरावगी ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत करते हुए बताया की बॉलीवुड का एक खत्री नाम का ड्रग्स डीलर है जो पूरे बॉलीवुड में ड्रग सप्लाई करता है. और रिया को भी वही ड्रग्स सप्लाई करता था. वहीं उन्होंने सुशांत की बहनों पर भी आरोप लगाते हुए कहा की बहन मीतू और प्रियंका सुशांत की प्रॉपर्टी पर कब्ज़ा करना चाहती थी. 25 और 26 नवंबर 2019 को वॉटर स्टोन रिजॉर्ट में थी. सुशांत को हमेशा के लिए चंडीगढ़ लेने आई थी. अशोक सरावगी ने बताया कि रिज़ोर्ट में सुशांत के लिए स्पेशल सुईट बुक रहता था. और तीनों बहनें वहीं पर थी. रिया भी उस दिन रिजॉर्ट में ही थी. लेकिन बहनों ने सुशांत से रिया को नहीं मिलने दिया था. जिसकी वजह से रिया को सुशांत से लॉबी में मिलना पड़ा था
बहनों की थी सुशांत की प्रॉपर्टी पर नजर
वकील Ashok सरावगी ने आगे बात करते हुए कहा कि सुशांत की बहनें अपने भाई की प्रॉपर्टी हड़पना चाहती थी. वो बातें कर रही थी सुशांत एक बार चंडीगढ़ चले सिर्फ उनकी सारी प्रॉपर्टी हमारी हो जाएगी. यह बात सुशांत के स्टाफ मेंबर ने सुन ली थी. सुशांत को बता दिया था जिसके कारण सुशांत ने चंडीगढ़ जाने से मना कर दिया. इसके बाद उनकी बहनें गुस्सा हो गयी थी.