एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस के बाद से बॉलीवुड में कई मुद्दों पर बहस छिड़ गई है. अभिनेत्री कंगना रनौत लगातार लोगों पर तीखे प्रहार कर रहीं हैं. सुशांत और उनके मैनेजर दिशा सालियान के मौत को लेकर अभिनेता Aditya पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर भी कई आरोप मढ़े जा रहे है. ऐसे में अपने बेटे सूरज पंचोली के बचाव में आदित्य पंचोली मीडिया के सामने आए और कहा कि पिछले डेढ़ महीने से हमारा परिवार बहुत कुछ देख रहा है. साथ ही कंगना पर निशाना साधते हुए कहा कि कगंना रनौत के बारे में हम क्या बोल सकते है वो जिस थाली में खाती हैं उसमें ही छेद करती हैं.
कंगना पद्मश्री लौटा दें -आदित्य पंचोली
Aditya पंचोली का कहना है कि कगंना रनौत के बारे में हम क्या बोल सकते है वो जिस थाली में खाती हैं उसमें ही छेद करती हैं और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए और क्या ही बोल सकते हैं कंगना के बारे में. उन पर हमारा मानहानि का केस भी चल रहा है तो उनको तो मेरे और मेरे परिवार के बारे में बोलना ही नहीं चाहिए. कंगना को तो इंडस्ट्री के साथ खड़ा होना चाहिए, उनको इंडस्ट्री ने ब्रेक दिया है, उन्हें अवॉर्डस भी मिले है फिर क्या है दिक्कत. Aditya पंचोली ने आगे कहा कि- “कंगना कहती हैं कि वो गलत हुई तो वो पद्म श्री लौटा देगीं तो उनसे कहो कि वो लौटा दें सबसे बड़ी बात कि सुशांत केस की किसी रिपोर्ट में नेपोटिज्म के बारे में नहीं लिखा हुआ है, तो कंगना अपना समय बर्बाद कर रहीं है.”
सूरज को क्यों, किस लिए शक के घेरे में लिया जा रहा है
एक्टर सूरज पंचोली के पिता Aditya पंचोली इस बार अपने बेटे के लिए सामने आए. सुशांत सिंह राजपूत केस में सूरज पंचोली का नाम भी इस्तेमाल हुआ है, जिसके बाद सूरज पंचोली काफी ट्रोल हुए थे. अब आदित्य पंचोली मीडिया के सामने आए और अपनी बात रखी कि- “मैं सोशल मीडिया पर नहीं हुं तो लोग सूरज पंचोली को ट्रोल कर रहे हैं. पिछले डेढ़ महीने से हमारा परिवार बहुत कुछ देख रहा है, सूरज को क्यों, किस लिए शक के घेरे में लिया जा रहा है, लोग सूरज को कह रहे हैं कि तुम कातिल हो, इसलिए सूरज को अपना कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा, आखिर किसी के पास कोई सबूत है….. वरना ये सब सही नहीं है ऐसे तो ये जंगल राज है.”
ये भी पढ़े, दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पोस्ट को लेकर कंगना रनौत ने साधा निशाना