
सुशांत सिंह राजपूत के जाने के बाद उनकी मौत का सदमा हर किसी के चेहरे पर एक उदासी सी छोड़ गया है. सेलिब्रेटी से लेकर फैंस तक कोई भी सुशांत को नही भूला पा रहा है. वहीं गायक Aditya Narayan ने दिल बेचारा के गाने को लेकर अपनी बात में कहा मुझे नहीं पता था मेरा पहला गाना सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी गाना होगा. मुझे उनके जाने का बहुत बड़ा गम है.

दिल बेचारा में आदित्य ने गाया यह गाना
सुशांत की आत्महत्या से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बहुत बड़ा असर पड़ा है. जिसके कारण कई स्टार्स उनकी मौत के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहें हैं. साथ ही सुशांत की यादें शेयर कर उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें हैं. अब सिंगर उदित नारायण के बेटे Aditya Narayan ने हुए उनके इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने सुशांत की फिल्म दिल बेचारा के लिए सात साल बाद ‘मेरा नाम किजी’ गाना गाया था. वहीं इस अनुभव को शेयर करते हुए उन्होंने कहा- मुझे नहीं पता था मेरा यह गाना सुशांत के लिए आखिरी गाना बन जाएगा.
आदित्य ने अपने अनुभव को किया व्यक्त
आदित्य ने बताया कि जब मैं छोटा था तो मैंने ए आर रहमान सर के लिए एक गाना गाया था. अब मुझे उनके स्टूडियो से एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया था. मुझे यह नहीं पता था कि यह गाना किस फिल्म का है पर मेरे दिमाग में बस यह था की मुझे ए आर रहमान जी के लिए इस गाने का आनंद लेते हुए रिकॉर्ड करना है और अपना बेस्ट देना चाहता था.लेकिन जब मुझे पता चला कि गाना दिल बेचारा का है और यह एक विदेशी फिल्म The Fault In Our Stars की कहानी है तब मुझे बहुत खुशी हुई. क्योंकि यह मेरी पसंदीदा फिल्म है. मैं संगीत की बहुत इज्जत करता हूं साथ ही उन्होंने कहा यह मेरी खुशकिस्मती है कि मैंने ए आर रहमान के लिए काम किया.