कोरोना काल के दौरान सिनेमाघर तो बंद है ही लेकिन इन सबके बीच आगामी कई फिल्मों की घोषणा भी की जा रही है. जिसमें बीते दिन ही प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की घोषणा की गई थी. साथ ही इस फिल्म के पोस्टर को भी रिलीज किया गया था. फिल्म से जुड़ी हुई फिर खबर आई है कि इस फिल्म में प्रभास को मुकाबला देते हुए Saif अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. बीते दिन ही इसकी घोषणा की गई है.
रामायण पर आधारित है फिल्म
फिल्म की रिलीज पोस्टर से खुलासा हुआ था कि यह फिल्म रामायण पर आधारित है. जिसकी पुष्टि नए कास्ट और किरदार से भी हो गई है. फिल्म में प्रभास आदिपुरुष का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. तो वही उनका मुकाबला Saif अली खान यानी लंकेश से होती दिखाई देगा. सैफ अली खान इस फिल्म में रावण का किरदार में होंगे. फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं. ओम राउत ने ही तन्हाजी फिल्म को डायरेक्ट किया था. जिसमें सैफ अली खान विलेन का किरदार में नजर आए थे. उस किरदार से प्रेरित होकर ओम राउत ने फिर अपने नए फिल्म में सैफ अली खान को विलेन का किरदार निभाने का प्रस्ताव दिया है.
सैफ अली खान का परिचय करवाते हुए नया पोस्टर हुआ रिलीज
फिल्म के मेकर्स ने Saif अली खान के किरदार से परिचय करवाते हुए एक नया पोस्टर भी शेयर किया है. फिल्म 2020 में हिंदी और तेलुगु में शूट की जाएगी लेकिन इसे तमिल मलयालम, कन्नड़ और कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म 2022 में रिलीज होगी अभी फिलहाल यह फिल्म प्री प्रोडक्शन स्टेज में ही है.