- मुंबई ब्यूरो
फिल्म The Kearala Story के बाद, प्रोड्यूसर Vipul Amritlal Shah, निर्देशक Sudipto Sen और एक्ट्रेस Adah Sharma अब अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जिसका नाम है ‘Bustar: The Naxal Story’.इस फिल्म का शूट शूरू हो चुका है. आज मुहूर्त पूजा के साथ शूटिंग की शुरूआत हूई.
‘Bustar: The Naxal Story’ की शूटिंग आज मुहूर्त पूजा के साथ शुरू हुई, जिसमें Vipul Amritlal Shah, Sunshine Pictures से आशिन ए. शाह, निर्देशक Sudipto Sen और अभिनेत्री Ada Sharma मौजूद थीं. पूजा के बाद, Ada Sharma ने अपने पहले शॉट को लोकेशन पर शूट किया. फिल्म का शूट शुरू होने के साथ ही, उन्हें अपने पहले डायलॉग को भी डिलीवर किया, और उन्हें military pant, black commando t-shirt, और comando-style बंधाना में देखा गया. ये कहना गलत नही होगा की इस खबर ने फिल्म देखने के इंतज़ार को दर्शकों के बीच बढ़ा दिया है.
झूमने पर मजबूर कर देगा Salman और Katrina का ‘लेके प्रभु का नाम’
Vipul Amritlal Shah द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित, ‘ ‘Bustar: The Naxal Story , Sudipto Sen द्वारा निर्देशित हैं. इसमें Adah Sharma भूमिका में होंगी। सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म Last Monk Media के सहयोग से बनाई गई है जो 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.
1 thought on “Adah Sharma ने अपनी अगली फिल्म ‘Bastar: The Naxal Story’ की शूटिंग की शुरू”
Comments are closed.