सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म की एक बहस शुरू की गई थी. जिसमें कई खुलासे भी हुए थे. वहीं स्टार्स ने सामने आकर अपनी बात रखते हुए कई एक्टर एक्ट्रेस को अपना निशान बनाया था. जिसमें सबसे ज़्यादा करण जौहर, आलिया भट्ट और महेश भट्ट को ट्रोल किया गया है. हाल ही में हुई रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वायरल चैट के बाद उनको निशाने पर लिया गया है. सीबीआई द्वारा चल रही पूछताछ में अब गायिका Suchitra कृष्णमूर्ति ने ट्वीट कर पूछा महेश भट्ट से कब होगी पूछताछ?
सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने किया ट्वीट
अभिनेत्री और सिंगर Suchitra कृष्णमूर्ति ने रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं जानना चाहती हूं कि क्या सीबीआई ने महेश भट्ट को पूछताछ के लिए बुलाया ?अगर नहीं, तो अभी तक उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा की जब रिया सुशांत का घर छोड़ कर चली गई थी तो वह इतने एडमेंट क्यों थे. जानकारी के तौर पर बता दें रिया और महेश भट्ट के कुछ व्हाट्सएप चैट वायरल हुए थे. जिसमें वह महेश भट्ट से सुशांत का घर छोड़कर जाने के बारे में बता रहीं थी. वही अभी हाल ही में एक चैनल द्वारा हुए रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू मे उन्होंने बताया कि महेश भट्ट और उनका रिश्ता पिता और बेटी जैसा है लेकिन चैट द्वारा हुए खुलासे में उनका रिश्ता कुछ अलग ही दर्शा रहा है.
सीबीआई ने की रिया से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती से सीबीआई लगातार 4 दिन से पूछताछ कर रही है. सोमवार को भी 9 घंटे तक उनके बयान लिए गए. वहीं रिया ने सीबीआई अधिकारी द्वारा पूछे गए कुछ सवालों पर गुस्सा दिखाकर उनका जवाब देना जरूरी नहीं समझा. और बात को टाल दिया. सीबीआई शोविक चक्रवर्ती से भी 4 दिन से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़े Filmania द्वारा शुरू हुआ कैंपेन #IAMSUSHANT सोशल मीडिया पर हो रहा ट्रेंड