अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही पूरे बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ी हुई है. भाई भतीजावाद के मुद्दे के साथ-साथ बॉलीवुड के कई स्टार किड्स जिसमे Sonam कपूर समेत कई और कलाकार शामिल है इन्हे लेकर भी निशाना बनाया गया है. सोशल मीडिया में इन स्टार किड्स को काफी बड़ी तरह से ट्रोल भी किया जाता है. सुशांत के निधन के बाद नेपोटिज्म को लेकर कई सारे कलाकारों को बॉयकॉट करने का अभियान चल रहा है. अब इसी के चलते एक बार फिर Sonam कपूर आहूजा का एक पोस्ट चर्चे बटोर रही है.
सोनम ने शेयर किया पोस्ट
हाल ही में Sonam कपूर आहूजा ने अपने ट्वीटर के ज़रिये एक पोस्ट शेयर किया जो चर्चा का विषय बन रहा है. उनका यह पोस्ट एक प्रसिद्ध आइरिश राइटर जार्ज बर्नार्ड की लिखी हुई एक लाइन है. उन्होंने ट्वीट किया कि “मैंने बहुत पहले सीखा, कभी भी सुअर के साथ कुश्ती नहीं करना. आप गंदे हो जाते हैं, और इसके अलावा, सुअर इसी को पसंद करता है. सोनम ने सुशांत के निधन के बाद भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि “फिल्म स्टार की बेटी होना उनके लिए सम्मान की बात है और उन्हें अपनी पहचान पर फक्र है”.
कंगना का फराह के लिए आलोचना
Sonam कपूर आहूजा के इस पोस्ट शेयर करने के बाद ज्वेलरी डिज़ाइनर फराह अली खान ने जवाब में लिखा कि “सही कहा”. बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फराह अली खान को अपने सोशल मीडिया पर विवाद हुआ था. कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि “बॉलीवुड की स्वघोषित रानी ने मुझे रोक दिया! मैंने उससे पेशाब करने के लिए कुछ कहा होगा”. सोनम कपूर शादी के बाद कम फिल्में करने लगी हैं लेकिन ऐसी खबर है कि 2018 में आई शशांका घोष की निर्देशन में बनी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के अगले सीक्वल में वह नज़र आ सकती है.
ये भी पढ़े, Nepotism/ इंदर कुमार की पत्नी का नेपोटिज्म पर नया खुलासा, शाहरुख और करण पर लगाए आरोप