
सुशांत मामले में लगातार रिया चक्रवर्ती और उनके परिवारवालों से चल रही पूछताछ पर सबकी नजर बनी हुई है. लेकिन इसी बीच मीडिया द्वारा व्यवहार को लेकर कई स्टार्स ने अपनी राय रखी है. अब मिली जानकारी के मुताबिक गायक और अभिनेत्री Shibani दांडेकर ने रिया को अपना दोस्त बताकर उनका समर्थन किया है. शिबानी के इस समर्थन के बाद बॉलीवुड के कुछ और सेलेब्स ने भी इनकी प्रशंसा की है. Shibani दांडेकर रिया चक्रवर्ती को वीडियो जॉकी के काम करने के दिनों से पहचानती है.

शिबानी ने दिया रिया को समर्थन
Shibani दांडेकर ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर करते हुए रिया चक्रवर्ती के समर्थन में लिखा कि “हमने पत्रकारिता को अपनी आंखों के सामने मरते और मानवता का एक भयानक रूप देखा है. मेरी रिया तुम मजबूती का स्तंभ हो. मुझे बहुत दुख है कि तम्हें इन सब से गुजरना पड़ रहा है. मुझे दुख है कि बहुत सारे लोग तुम्हें नीचा दिखा रहे हैं, तुम पर शक कर रहे हैं, उस वक्त तुम्हारे साथ नहीं थे जब तुम्हें सबसे ज्यादा जरूरत थी. मुझे दुख है कि तुमने जिंदगी में सबसे अच्छा काम किया सुशांत की देखभाल करके और इसी ने तुम्हें जिंदगी का सबसे खराब अनुभव दे दिया. मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं”. #जस्टिसफॉररिया
सेलेब्स ने दिया अपना प्रतिक्रिया
Shibani दांडेकर के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद कुछ और सेलेब्स भी अपना प्रतिकिया जताते हुए नजर आए. गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने शिबानी के पोस्ट पर लिखा है कि “तुम एक चट्टान हो, Shibani दांडेकर. मुझे आप पर गर्व है, और मेरे बहुत कम दोस्तों में आपको गिनने में भाग्यशाली है. हालांकि मैं वास्तव में रिया को नहीं जानता, लेकिन मीडिया में उसे सबूत-मुक्त अनुमानों से पीड़ित होने को देखने के लिए दिल टूट रहा है, ताकि वह भारत को कोविड, चीन के वास्तविक मुद्दों से विचलित कर सकें. इस सरकार की कुल विफलता और हमारी पतन अर्थव्यवस्था. अच्छा है की आप मजबूत से खड़ी रहे”. डांसर और अभिनेत्री लॉरेन गॉटलिब ने भी लिखा “इसे लिखने के लिए शुक्रिया”.
ये भी पढ़े वकील Vikas सिंह का दावा, सुशांत की नहीं थी इंश्योरेंस पॉलिसी