कलर्स चैनल का प्रचलित रियलिटी शो ‘बिग्ग बॉस’ सीजन-13 की 3 रनर-अप रह चुकी अभिनेत्री Rashmi देसाई चर्चे में आई है. जहां एक तरफ आए दिन बॉलीवुड और टीवी एक्टर, स्पोर्ट्स स्टार या अन्य कोई भी सेलिब्रिटी को ट्रोल या बुली करने की खबर आती रहती है. वही अब रश्मि देसाई को भी सोशल मीडिया में बुली करने की खबर आई है. अभिनेत्री ने खुद इस बात की जानकारी दी और साथ में ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है.
रश्मि देसाई ने दिया करारा जवाब
सोशल मीडिया में Rashmi देसाई को गंदे शब्द बोले जाने पर अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब. रश्मि ने लिखा है कि “तू है कौन? क्या आपके यह विचार अपनी मां, बहनों, प्रेमिका या किसी महिला के लिए हैं? यह आपके माता-पिता या आपके आस-पास के लोग आपको सिखा रहे हैं या यह आपका अपना गिद्ध शालीन दिमाग है ? वास्तव में यह देखकर दुख होता है कि आप जैसे लोग जानते हैं, कैसे लिखना है लेकिन यह नहीं जानते कि क्या लिखना है और वह तब है जब आप लोगों के पास शिक्षा का अभाव है और आप लोगों को इसकी आवश्यकता है. मुझे तुम पर इतने छोटे, गंदे दिमाग में दया आती है”.
कड़ी कार्रवाई चाहती है रश्मि
Rashmi देसाई का एक स्क्रीनशॉट शेयर करना और अपना जवाब देने के बाद वह ऐसे मुद्दों पर कड़ी कार्रवाई करवाना चाहती है. उन्होंने इस मुद्दे को ध्यान में लाने के लिए मुंबई पुलिस, साइबर क्राइम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई और लोगों व संस्थानों को टैग किया और उन्हें सूचित भी किया. रश्मि ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा है कि “आज के समय में नकारात्मकता और भड़काऊ भाषण देना आसान हो गया है लेकिन एक स्टार बनना आसान नहीं है, ये बहुत मुश्किल काम है. रश्मि लिखती हैं कि जब प्यार बांटने की बात आती है तो लोगों का यह काम मुश्किल लगता है”.
ये भी पढ़े, रिया का सुशांत के मानसिक बीमारी के बयान पर अभिनेता महेश शेट्टी ने दी अपनी प्रतिक्रिया