Fri. Apr 19th, 2024

It’s All About Cinema

ट्रोलिंग से निराश अभिनेत्री जाह्नवी Kapoor ने बयां किया अपना दर्द

1 min read

आए दिन बॉलीवुड के स्टार किड्स , नेपोटिज्म से जुड़े लोगों को और दलबंदी करने वाले पर लोग लगातार अपनी नाराजगी जता रहे हैं. इसका असर कलाकारों के फिल्मों में देखने को मिल रहा है. इसमें बॉलीवुड की अभिनेत्री जाह्नवी Kapoor का नाम भी शामिल है जिनको लगातार ट्रोल किया जा रहा है. बताया जाता है कि उनके करियर में निर्माता और निर्देशक करण जौहर का सबसे ज़्यादा हाथ है. अब मीडिया इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने ट्रोलिंग पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

 Kapoor filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

जाह्नवी कपूर हुई ट्रोल

एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक लोगों द्वारा ट्रोलिंग करने पर जाह्नवी Kapoor ने अपना बयान सामने रखा है. उन्होंने कहा कि “जब उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी, तब लोगों ने यहां तक कहा था- अच्छा हुआ कि तुम्हारी मां यह देखने के लिए नहीं रहीं. वह यह बातें सुनकर खुद को आहत नहीं कर सकती. बल्कि वह अपने लिए यह आलोचना को अवसर की तरह देखती हैं ताकि वह खुद को और बेहतर बना सकें”. कुछ आलोचना को पढ़कर मेरी आंखों में आंसू थे. मुझे यह महसूस नहीं हुआ कि यह स्वीकृति मेरे लिए कितना मायने रखती है. हम सभी कहते हैं कि यह कड़ी मेहनत करने के लिए पर्याप्त है और यह पुरस्कार के लिए पर्याप्त है. लेकिन हम सभी को दर्शकों की स्वीकृति चाहिए”.

जाह्नवी का बॉलीवुड डेब्यू

जाह्नवी Kapoor बॉलीवुड की अभिनेत्री दिवगंत श्रीदेवी की बेटी है इसीलिए उन्हें स्टार किड्स और नेपोटिज्म का एक हिस्सा माना जाता है. 2018 में आई निर्देशक शशांक खेतान निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ में बतौर मुख्य भूमिका से जाह्नवी ने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद से सोशल मीडिया में उन्हें उनकी अभिनय के लिए काफी ट्रोल भी किया जा रहा था. हाल ही में आई निर्देशक शरण शर्मा और निर्माता करण जौहर की ही फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में भी मुख्य भूमिका में दिखी थी जाह्नवी Kapoor. जिसके रिलीज के बाद भी फिल्म को लेकर कई आपत्ति जताई जा रही है.

ये भी पढ़े, विवादों सें घिरी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना’ पर भड़की रिटायर्ड विंग कमांडर आई के खन्ना

Divyani Paul