एक्टर सुनील Grover जो कि अपनी हसीं मजाक के लिए जाने जाते हैं. वो फिर से एक बार टीवी की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. इस शो का प्रोमो वीडियो रिलीज हो गया है और दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है.
एक्टर सुनील ग्रोवर का नया शो
एक्टर सुनील ग्रोवर जो पिछले काफी समय से टीवी की दुनिया से दूर है. पर एक बार फिर से टीवी में धामकेदार एंट्री कर रहे, जिस शो से एंट्री कर रहे हैं उसका वीडियो रिलीज हुआ है. वीडियो को लोग काफी पंसद कर रहे हैं और शेयर भी. जिस शो से सुनील Grover वापसी कर रहे हैं उस शो का नाम है गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान. जिसमें वो दर्शकों को खूब हसांने वाले है. टीवी की दुनिया में अपनी एक पहचान बनाने बाले सुनील को उनके फैंस काफी याद कर रहे थे अपनी एक्टिंग से अपने अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं सुनील. प्रोमो वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता था कि अलग अलग किरदारों को कितना मजेदार बनाया गया है, इसमें सुनील की एक विलन के रुप में एट्रीं होती है जिसमें वो कहते है कि जब तक मेरी हंसी चलेगी इनकी सांसे चलेंगी. इस वीडियो में सुनील की एंट्री देखने लायक थी. सुनील ग्रोवर का ये शो स्टार भारत पर 31 अगस्त से 8 बजे आएगा.
हंसी का दूसरा नाम सुनील ग्रोवर
सुनील कई कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं जिसमें फुल टेंशन, प्रोफेसर मनी प्लांट, क्या आप पांचवी फेल चंपू है, गुटूर गूं और कॉमेडी नाइट विथ कपिल शो शमिल है. कई सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं इंसान (2005), गजनी (2008), हीरोपंती (2014) और भारत (2019) जिसमें शामिल है. सुनील Grover को कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा से एक अलग ही पहचान मिली मतलब हंसी मजाक के नाम के साथ जोड़ा जाने लगा इनका नाम.
ये भी पढ़े, क्या Salman खान के शो बिग बॉस में जायेंगे कॉमेडियन सुनील ग्रोवर?