कोरोना वायरस महामारी के दौरान भारत में मजदूरों की स्थिति बेहद दयनीय थी, लॉकडाउन के वक्त जब इनकी मदद सरकार भी नहीं कर पा रही थी, तब इनके लिए मसीहा बनकर बॉलीवुड एक्टर Sonu Sood आए. इस अभिनेता ने हर संभव मदद करके मजदूरों को उनको घर पहुंचाया, रोजगार दिलाया. एक बार फिर से सोनू सूद ने लोगों का अपने काम से दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने कहा है कि वो मजदूरों को घर देंगे। उन्होंने नौकरी के साथ साथ जरुरत मंदो को घर देने का वादा किया है.
अब मजदुरों के पास अपना घर होगा, एक्टर सोनू सूद ने किया मदद का फैसला-
लॉकडाउन के वक्त जो पहल सोनू सूद ने की थी वो अभी भी जारी है. अभिनेता ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाने का वादा किया था पर अब इस एक्टर ने लोगों को छत देने की बात कही है. एक्टर ने ऐलान किया है कि वह 20 हजार मजदूर के लिए रहने की व्यवस्था करेगें. Sonu Sood ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि – “मुझे अब 20000 प्रवासी श्रमिकों के लिए घर की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें प्रवासी रोजगार के माध्यम से नोएडा में कपड़ा यूनिट में नौकरी दी गई है. NAEC के अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन के साथ हम इस महान कार्य के लिए चौबीस घंटे काम करेंगे”.
कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बनाया एप्प
बता दें कि एक्टर ने कामगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ‘प्रवासी रोजगार’ नाम के एक एप्लीकेशन की शुरुवात की थी, जिससे गरीब जनता की मदद की जा सके. ये एप्लीकेशन उन मजदूरों की मदद करेती है जो अपना घर छोड़कर दूसरे शहर काम करने के लिए जाते है. इसके अलावा लॉकडाउन के वक्त सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के साथ साथ अन्य लोगों को उनके घर पहुचानें में मदद की थी. जब लोगों को सच में किसी हीरों की जरुरत थी तब बॉलीवुड के एक्टर Sonu Sood सबके हीरो बनकर सामने आए और मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया जो कि अब तक जारी है. और तो और सोशल मीडिया पर लोग सोनू सूद से हर तरह की मदद की अपील करते है और एक्टर उनकी मदद करते भी करते है.
ये भी पढ़े Suresh रैना ने पीएम मोदी को टैग करते हुए किया सुशांत के लिए न्याय की मांग