
अभिनेता Rajesh कुमार के कोविड के परीक्षण में वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है. बताया जा रहा है की उनकी तबियत कुछ दिनों से ही ख़राब थी लेकिन धारावाहिक ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ के निर्माता उन से लगातार काम करवा रहे थे. फिलहाल राजेश अपने घर में ही क्वारंटीन हैं और अपना इलाज कर रहे हैं. उनके इस खबर के करण उनकी आने वाले नई शो ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ की शूटिंग भी रोक दी गई है. अभिनेता के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद उनके परिवार वालें और उनके साथ बाकि काम करने वाले लोगों का भी परीक्षण हुआ है.

राजेश कुमार है कोविड पॉजिटिव
Rajesh कुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया द्वारा अपने कोविड-19 होने की जानकारी सबको दी है. उन्होंने लिखा है कि “मेरे पास कभी भी कोई सामान्य लक्षण नहीं थे और जब तक मुझे सुस्ती महसूस होने लगी तब तक कुछ गलत होने का एहसास भी नहीं हुआ. पहला शक 20 अगस्त को हुआ और जब यह अगले दिन हुआ तो मैंने एक डॉक्टर को दिखाने का फैसला किया. धीरे-धीरे मैंने स्वाद और गंध की अपनी भावना खो दी. यह 22 अगस्त को था, मैंने अपना रैपिड टेस्ट करवाया और यह पॉजिटिव आया. तब से मैं घर के आइसोलेशन में हूं. मैं रोजाना व्यायाम और योग करता रहा हूं. हालात ठीक हैं कभी-कभी मेरे शरीर को आराम की आवश्यकता होती है”.
‘एक्सक्यूज मी मैडम’ शो की वापसी
स्टार भारत के प्रचलित कॉमेडी टीवी शो ‘में आई कम इन मैडम’ का ही दूसरा प्रकाशन ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ जो जल्द ही आने वाली है. हाल ही में शो की प्रोमो रिलीज हुई थी लेकिन Rajesh कुमार के कोरोना संक्रमित के कारण शो प्रसारण के लिए नई तारीख की बात हो रही है. ‘एक्सक्यूज मी मैडम’ शो में राजेश के साथ अभिनेत्री नायरा बैनर्जी और सुचेता खन्ना भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी. राजेश ने अतिरिक्त सावधानी का जिक्र करते हुए लिखा कि “यदि आपके अंक 25 और 32 के बीच आते हैं, तो आप एक स्प्रेडर नहीं हैं, मेरा 27-28 है. लेकिन अगर आपके अंक 24 से नीचे हैं, तो आप सुपर स्प्रेडर हैं और अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए”.
ये भी पढ़े, गायिका शारदा सिन्हा हुई कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी