Fri. Mar 29th, 2024

It’s All About Cinema

अभिनेता Nawazuddin सिद्दीकी को मिली हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

1 min read

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच हो रहे विवाद बीते कुछ समय से काफी सुर्खियों में बनी हुई है. Nawazuddin की पत्नी आलिया ने एक्टर, उनके भाई समेत परिवार पर याचिका दायर की थी जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से अभिनेता को राहत मिल गई है. रविवार को ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका पर सुनवाई होते हुए कोर्ट ने अभिनेता समेत उनके परिवार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. इस याचिका के तहत नवाजुद्दीन की मां मेहरुनिसां और दो भाइयों की गिरफ्तारी पर भी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. नवाज के भाई फ़ैयाज़ुद्दीन और अयाजुद्दीन की भी गिरफ्तारी नहीं होगी.

filmania magazine http://www.filmaniaentertainment.com/magazine/

आलिया ने दर्ज कराई थी एफआईआर

बीते दिन पहले ही अभिनेता की पत्नी आलिया सिद्दिकी उर्फ अंजली पांडे ने Nawazuddin सिद्दीकी, उनके दोनों भाइयों और उनकी मां मेहरुन्निसा के खिलाफ मुज़फ्फरनगर के बुधाना थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी. आलिया ने अभिनेता के परिवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है. इसको लेकर इलाहाबाद के हाईकोर्ट में सुनवाई हुई जहां से अभिनेता और उनके दो भाई और मां को राहत मिली है तो वहीं उनके एक भाई मिनहाज़ुद्दीन को नहीं मिली राहत, हाईकोर्ट ने मिनहाज़ुद्दीन की अर्जी खारिज कर दी है.

अभिनेता और उनका परिवार आया था हाईकोर्ट

एफआईआर दर्ज होने के बाद अभिनेता Nawazuddin और उनके परिवार वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट भी आए थे. हाईकोर्ट में जस्टिस मनोज मिश्र और जस्टिस संजय कुमार पचौरी की डिवीजन बेंच ने इस पूरे मामले की सुनवाई की. नवाज़ुद्दीन की तरफ से उनके वकील अभिषेक कुमार ने रखा अपना पक्ष. बता दे आलिया ने 27 जुलाई 2020 को नवाजुद्दीन और उनकी मां समेत तीन भाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें कई धाराओं के तहत गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

ये भी पढ़े, दो न्यूज़ चैनलों के खिलाफ Bollywood के 38 प्रोडक्शन हाउस पहुंचे हाईकोर्ट

रुमा सिंह