
बिग बॉस के फेम और टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा की मां का कैंसर के चलते बुधवार को दिल्ली में निधन हो गया है. और वहीं उनके पिता की भी हालात नाजुक बताई जा रही है. Gaurav की मां को 3 साल से pancreatic कैंसर था. और वह कोरोना पॉजिटिव भी थी. वहीं मां के निधन के बाद गौरव मुंबई से दिल्ली लौटे और उन्होंने शुक्रवार को अपनी मां का अंतिम संस्कार किया. और अब उनके पिता भी वेंटीलेटर पर है और उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है.

गौरव ने मांगी थी मदद
Gaurav ने हाल ही में अपनी मां और पिता की फोटो को शेयर करते हुए दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बारे में बताया था. वहीं कैंसर के इलाज दौरान दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. और दोनों का इलाज अलग हॉस्पिटल में कराया जा रहा था. वहीं कोरोना के कारण तमाम जारी गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए गौरव ने अपनी मां की शोक सभा ऑनलाइन करने का फैसला लिया था. और अपनी मां के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद गौरव ने ट्वीट कर लोगो से प्लाज्मा की भी मदद मांगी थी. वहीं बाद में उन्होंने लोगो की मदद के लिए धन्यवाद भी किया था.
मां के लिए किया भावुक पोस्ट
Gaurav ने अपनी मां के निधन के बाद उनको याद करते हुए एक दर्दभरा पोस्ट कर कहा मेरी मां एक बहुत हिम्मत वाली इंसान थी. 3 साल तक कैंसर से जंग लड़ते हुए भी लगातार कीमो होने के बावजूद भी वह खुश रहती थी. और हमारा हौसला बढ़ाती रही. ऐसी खूबसूरती जिसे किसी भी बनावट की जरूरत नहीं थी. मैं हमेशा अपनी मां को देखकर मुस्कुराता रहता था. और मेरी मां हम सबका बहुत ध्यान रखती थी. ‘सबकी प्यारी’ !
ये भी पढ़े CBI कर सकती है आज रिया चक्रवर्ती समेत इन लोगों से पूछताछ