जहां एक तरफ एनसीबी के जांच में ड्रग्स को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं. वहीं बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर बयान दिया है. कंगना ने बयान में कहा था कि “बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग का इस्तेमाल करते हैं”. अब बॉलीवुड अभिनेता Adhyayan सुमन ने भी ड्रग्स और उनकी रह चुकी एक्स गर्लफ्रेंड कंगना का ज़िक्र करते हुए बड़ा खुलासा किया है.
अध्ययन ने रखी अपनी बात
एक मीडिया इंटरव्यू में Adhyayan सुमन के तरफ से कहा गया है कि “जैसा कि मेरा अनुभव है, इंडस्ट्री में मेरे शुरुआती दिनों में, मैं कई बड़ी और हाई प्रोफाइल पार्टियों में गया जहां मैंने कुछ एक्टर्स को ड्रग लेते देखा. मुझे यह कहते हुए बुरा लग रहा है कि हर किसी ने ड्रग ले रखा था. हाई-प्रोफाइल पार्टियों में कुछ लोग हैं जो ऐसा करते हैं, वह सच में दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने उन पार्टियों का हिस्सा नहीं बनने का फैसला किया, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि “मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग रैकेट के बारे में जितना जाना है उतना मैंने कहा. मुझे लगता है कि हर जगह ड्रग्स होता है, मुझे नहीं पता की केवल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है. ड्रग्स गलत हैं. किसी को भी ड्रग्स नहीं लेना चाहिए”.
अध्ययन ने किया खुलासा
Adhyayan सुमन ने कंगना पर भी बात रखते हुए कहा कि “मार्च 2008 में द लीला में कंगना के जन्मदिन पर, उन्होंने हर उस व्यक्ति को आमंत्रित किया था, जिसके साथ उन्होंने काम किया था. उन्होंने कहा, रात में कोकीन करते हैं. मैंने उससे पहले एक-दो बार हैश का धूम्रपान किया था, और यह पसंद नहीं आया इसलिए मैंने कहा कि नहीं. मुझे याद है की उस रात सबसे बड़ी बहस में जाना क्योंकि मैंने कहा था कि कोकीन नहीं”. साथ में अध्ययन ने यह भी कहा कि “कंगना रनौत बहुत बड़ी स्टार हैं और मैं एक छोटा एक्टर हूं. मैं इस पर कमेंट नहीं करूंगा. मैं कुछ भी खिलाफ में कहूंगा, तो वह गलत होगा. वह एक बड़ी स्टार हैं और सबकुछ जानती हैं. इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता हूं”.
ये भी पढ़े,कंगना रनौत ने किया ट्वीट, कहा- आ रही हूं मुंबई किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले