ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो टीम ने कई ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर चुकी है. जिससे पूछताछ के दौरान कई स्टार्स का नाम सामने आया है. ड्रग पेडलिंग के आरोपी अनुज केशवानी और राहिल से एनसीबी की पूछताछ में टीवी स्टार्स Abigail पांडे और सनम जौहर का नाम सामने आया था. एनसीबी द्वारा उनके घर पर छापेमारी हुई जहां से ड्रग्स बरामद हुए हैं. घर से ड्रग्स मिलने के बाद एनसीबी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. अपना बयान देने के लिए आज दोनों एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे.
छोटी मात्रा में प्राप्त हुई ड्रग्स
एनसीबी ने गुरुवार यानि आज Abigail और सनम जौहर के घर पर छापेमारी की. रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों के घर से छोटी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए हैं. दोनों से आज एनसीबी गेस्ट हाउस में पूछताछ भी हुई है. एनसीबी इन दोनों से जानने के कोशिश कर रही है कि इन्होंने ड्रग्स कहां से और कब खरीदा था ? बता दे अबिगैल पांडे और सनम जौहर टीवी के पॉप्युलर कपल्स में शामिल हैं और बेहतरीन डांसर्स भी हैं. उन्होंने साथ में कई टीवी शोज भी किया हैं. अनुज केशवानी को सुशांत केस में अरेस्ट किया गया था. उन पर ड्रग पेडलिंग का आरोप है और फिलहाल वो जूडिशल कस्टडी में है. अनुज केशवानी ने अपने बयान में एक और बड़ी एक्ट्रेस का नाम लिया है. हालांकि अब तक वह कौन एक्ट्रेस है उसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि ऐक्ट्रेस पूर्व ब्यूटी पेजेंट का खिताब जीत चुकी हैं.
टीवी सेलेब्स पर भी एनसीबी का शिकंजा
Abigail और सनम जौहर का नाम सामने आने के बाद एनसीबी टीवी इंडस्ट्रीज पर भी शिकंजा कसने वाली है. वह पता लगाने वाली हैं कि टीवी इंडस्ट्रीज के कौन-कौन स्टार ड्रग्स का सेवन करते हैं. जिस तरह से एनसीबी अपनी पूछताछ बरकरार रखी है उस हिसाब से वह जल्द ही टीवी सिलेबस को लेकर भी खुलासा कर सकती है. बता दे फिलहाल बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ड्रग्स में शामिल हो चुकी है जो है दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान. दीपिका पादुकोण से कल पूछताछ होने वाली है. वही श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से 26 सितंबर को पूछताछ आमने सामने होगी.
ये भी पढ़े, ड्रग्स मामले में NCB श्रुति मोदी और सिमोन खम्बाटा से कर रही है पूछताछ