बॉलीवुड में चल रही नेपोटिज्म पर लोग अपनी नाराज़गी लगतार दर्शा रहे हैं. लोगों के तरफ से तो नेपोटिज्म से जुड़े कलाकरों और उनके फिल्मों को भी बॉयकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं. आए दिन सोशल मीडिया में नेपोकिडस को लेकर उन्हें काफी बुरी तरह से ट्रोल भी किया जाता है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के अभिनेता Abhishek बच्चन को एक बार फिर ट्रोल किया जा रहा है. अभिषेक को ट्रोल किये जाने पर अभिनेता ने भी भड़कते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
अभिषेक को बोला गया नेपोकिड
ट्वीटर के जरिए कई ट्रोलर्स ने Abhishek बच्चन को नेपोकिड बोलते हुए खूब बुरी तरह से ट्रोल किया है. एक यूजर ने लिखा है कि “कोई तुम्हारी फिल्म नहीं देखेगा नेपोकिड”. एक और यूजर ने कहा “आप एबी के बेबी हो नेपोअंकल”. कुछ दिन पहले ही अमिताभ और अभिषेक कविड से संक्रमित हुए थे इस पर भी यूजर ने लिखा था कि “आपके पिता अस्पताल में भर्ती हैं. अब किसके भरोसे बैठ के खाओगे?” मिली जानकारी से केवल अभिषेक को ही नहीं बल्कि उनकी बेटी आराध्य बच्चन को भी लोगों ने ट्रोल किया था.
अभिषेक ने दिया करारा जवाब
जहां एक तरफ Abhishek बच्चन को सोशल मीडिया में ट्रोल किया गया है. वही दूसरी और अभिषेक ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा है कि “ओके ब्रो नेपोकिड? मैं 44 का हूं तो किड कैसे हुआ. लिखने से पहले सोचा करो प्लीज”. उन्होंने एक और ट्वीट किया कि “ऐसा है तो अपने बड़ों से सम्मान के साथ बात किया करो. अब अंकल बना लिया है तो लिहाज भी करो. वैसे याद दिला दूं आप भी किसी के बेबी हो”. जब उन्हें और उनके पिता को कोरोना संक्रमित के समय ट्रोल किया गया था तब भी अभिषेक ने जवाब दिया था कि “मैं प्रार्थना करता हूं कि आप कभी भी हमारी जैसी स्थिति में ना हों और आप सुरक्षित और स्वस्थ रहें. आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद”.
ये भी पढ़े, अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने किया ट्वीट, फिर आई चर्चे में