सुशांत सुसाइड केस में चल रही छानबीन में हुए ड्रग्स खुलासे के बाद अब यह केस एक नई दिशा में चला गया है. जिसमें कई ड्रग सप्लायर और स्टार्स को निशाना बनाया गया है. हाल ही में इसी मामले में मीटू एक्ट भी शुरू हुआ. जिसमें Payal घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाकर उनके खिलाफ मुंबई के वरसोवा थाने में FIR भी दर्ज कराई है.
पायल घोष ने की न्याय की मांग
अभिनेत्री Payal घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर हाल ही में यौन शोषण का आरोप लगाया है. और अब उन्होंने मुंबई के वरसोवा थाने में FIR भी दर्ज करा दी है इस बात की जानकारी उनके वकील नितिन सातपुते ने दी है. पायल घोष ने कुछ दिन पहले मीटू एक्ट शुरू कर सामने आकर अनुराग कश्यप पर उनसे जबरदस्ती और गलत सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाए थे. वहीं पायल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करके उनसे न्याय की गुहार लगाई थी. सोमवार को ही पायल एफआईआर दर्ज कराने पहुंची थी. लेकिन महिला अधिकारी न होने की वजह से उनको आधी रात अपने घऱ लौटना पड़ा था.
अनुराग कश्यप ने ट्वीट में कहीं यह बात
अपने ऊपर लगे आरोपो पर अनुराग ने झूठा बताते हुए ट्वीट कर कहा की क्या बात है इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने में.. चलो कोई नहीं मुझे चुप कराते कराते इतना भूल गई कि औरत होते हुए भी दूसरी औरत को भी साथ में घसीट लिया थोड़ी तो मर्यादा रखिये मैडम.. इतना कहूंगा जो भी आरोप मुझ पर लगाए गए हैं बेबुनियाद हैं. बता दे Payal ने अपने साथ हुमा कुरैशी और ऋचा चड्ढा का भी नाम लिया है. इस बात पर नाराज़ होकर ऋचा चड्ढा ने उनको नोटिस भी भेजा है.
ये भी पढ़ें -Drugs मामले में रिया चक्रवर्ती की कस्टडी 6 अक्टूबर तक बढ़ी