– रुमा सिंह
मॉडल से अभिनेत्री बनी मंदाना करीमी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस मंदाना करीमी कोरोना के कारण इंटीमेट सीन को लेकर बात कही है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के कारण फिल्म इंडस्ट्री में फिल्माई गई इंटीमेट सीन के तौर-तरीके पर बदलाव लाया जाएगा, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग आपस में बनी रहे. मंदाना वेब सीरीज द कसीनो में मुख्य किरदार के रूप में नजर आई है.
मंदाना ने मीडिया को बताया मुझे लगता है कि कोरोना के बाद अतरंग दृश्य को दिखाने और इसे फिल्माने के तौर-तरीके पर कुछ बदलाव लाया जाएगा. हम सब भलीभांति नए नियमों से अवगत हैं और जान चुके हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना हमारे लिए कितना जरूरी है, जो हमारी जीवन का अब हिस्सा बन चुका है.
आगे वह कहती है कि मैं एक ईरानी हूं. मैंने बहुत सी ईरान फिल्में देखी, जहां आज से नहीं सदियों से किसी रिश्ते में अतरंगता बिना शारीरिक प्रदर्शन के ही होता है. अक्सर वो उन चीजों को दिखाते हैं. जिन्हें दिखाने में वह पसंद करते हैं, तो मुझे लगता है आने वाले समय में इंटीमेट सीन के नए दृश्य को भी ढूंढ़ निकालेंगे. इस संबंध में वह ईरानी फिल्मों से मदद भी ले सकते हैं.
बता दे मंदाना करीमी वेब सीरीज द कसीनो में मुख्य किरदार के रूप में नजर आई हैं. यह वेब सीरीज एक विनम्र लड़के की कहानी है. इस वेब सीरीज में नई रहस्यमई चीजें और हाई क्लास सोसाइटी के साजिशों का खुलासा होगा. यह वेब सीरीज 12 जून से जी5 पर प्रसारित कर दी जाएगी.